शेयर बाजार में इस दौरान रेलवे के स्टॉक ट्रेंड मे है। पिछले कुछ महीने में यह काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। जो भी निवेशन इस शेयर में पैसे लगाए थे वह मालामाल हो चुके है। हम बात कर रहे है Texmaco Rail & Engineering की, जिसके शेयर पिछले 6 महीने में 200 प्रतिशत चढ़ चूके है। कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद शेयरों में 11 प्रतिशत की तेजी आई है।
11 प्रतिशत का आया शेयरों में उछाल
बीएसई पर टेक्समको रेल एण्ड इंजीनियरिंग का शेयर के सोमवार के दिन 149 रुपये के लेवल पर खुलकर 150 रुपये के लेवल तक पहुच गए। लेकिन बादमे गिरावट देखने को मिली और भाव 138 रुपये पर आया।
तिमाही नतीजे आए पॉजिटिव
इस चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आए है, जिसमे कंपनी को शुद्ध लाभ 25 करोड़ रुपये हुआ है। पिछले साल के मुकाबले यह प्रॉफ़िट 66 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट 15 करोड़ रुपये का था।
6 महीने में दिया 200% का तगड़ा रिटर्न
टेक्समको रेल और इंजीनियरिंग के शेयर ने कम समय मे अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले 1 लाख लगाए होते तो उनकी वैल्यू वर्तमान में 3 लाख रुपये होती।
यह भी पढे:-
- 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- ₹10 का शेयर ₹468 बन गया, तीन साल में 4,475% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- शुगर कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6 साल के हाई पर पहुचे चीनी भाव
- रेलवे के इस शेयर सालभर में 400% का दिया रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹175 का है टारगेट
- 25 पैसे से बढ़कर ₹310 के पार पहुचा, 1 लाख के बना दिए 12.39 करोड़ रुपये