Ration Card Update: इन लोगों के होंगे राशन कार्ड बंद, होगी कड़ी कारवाई

Ration Card Update: अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो यह जरूरी नया अपडेट आपके लिए ही है। कोरोना माहवारी के काल मे सरकार ने गरीबों के लिए फ्री राशन की योजना शुरू की थी। लेकिन इस योजना लाभ ऐसे भी लोग उठा रहे है, जो इसके पात्र नहीं है। अभी कुछ दिनो पहले सरकार ने एक घोसना की है की, ऐसे अपात्र राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड रद्द करे। अगर सरकार की तरफ से जांच पड़ताल होने के बाद ऐसे लोगों ने अपना राशन कार्ड रद्द नहीं किया होगा तो अन्न विभाग वाले उसको रद्द करेंगे उन लोगों पर कारवाई भी हो सकती है।

इसीलिए ऐसे लोगों ने सावधान होके पहले ही अपना राशन कार्ड रद्द कर देना चाहिए। अगर वो लोग अन्य राशन कार्ड रद्द नहीं करते होंगे तो उनके ऊपर कारवाई के साथ उन्होंने जितना भी अभितक राशन उठाया है वो उनसे पूरा वसूल किया जा सकता है। Ration Card Update

राशन कार्ड धारक के पास उसके आय मे से खरीदा हुआ 100 चौरस मीटर का प्लॉट या फ्लैट होगा। चार चाकी गाड़ी/ट्रैक्टर, गाव मे 2 लाख के ऊपर इंकम और शहर मे 3 लाख के ऊपर इंकम होगी ऐसे राशन कार्ड धारक को तहसील मे जाकर अपना राशन कार्ड को रद्द करना पड़ेगा। अगर ऐसे लोग शशन का नियम ना सुनके अपना कार्ड रद्द नहीं करते तो जांच के बाद उनका कार्ड रद्द किया जाएगा और उनपर कानूनी कारवाई भी हो सकती है। ऐसे लोगों से अभितक जितना राशन लिया है सारा वसूल भी किया जा सकता है। Ration Card Update

यह भी पढे:-

Rate this post

Leave a Comment