Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रिश्तेदार कहते है बेरोजगार तो इस बिजनेस से करोड़ों कमाकर सबका मुह बंद कर दे – Business Idea

Business Idea: अगर आप बेरोजगार खालीपीली है और आपके रिश्तेदार, पड़ोसी बेरोजगार कहके ताना मरते है तो आप खुदका बिजनेस शुरू करके करोड़ों रुपये कमा सकते है और सबका मुह बंद कर सकते है। आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडीया (Business Idea) लेकर आए है, जिसको शुरू करके आप बहुत पैसा कमा सकते है और करोड़पति बन सकते है। इस बीजनेस्स को शुरू करने के लिए सरकार भी मदत करेगी। तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारेमे।

बेरोजगारी को दूर करेगा ये नया बिजनेस (New Business Idea)

हम आपको नए बिजनेस आइडीया (New Business Idea) के बारेमे बताने वाले है, जो केले से पेपर बनाने का बिजनेस है। इस बिजनेस मे केले से कागद बनाने का बिजनेस (Banana Paper Manufacturing Unit) शुरू करके जबरदस्त कमाई कर सकते है।

यह है Banana Paper की खास बात

अब आप सोच रहे होंगे को केले से कागद या पेपर कैसे बनाते है। तो हम आपको बता दे की केले के पौधे की छाल और केले के छिलके के रेशों से कागद का निर्माण कीया जाता है। यह रेगुलर कागज की तुलना मे केले का कागज ज्यादा मजबूत, हाई दिसपोजिबेलिटी, कम डेंसीटी, हाई नवीकरणीयता और हाई टेन्सिल ताकत होती है। यह सभी गुण केले मे पाए जाने वाले फाइबर की वजह से होता है।

बनाना पेपर बिजनेस आइडीया के लिए लागत

Banana Paper Manufacturing Unit पर एक केवीआईसी (KVIC) की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तयार की गई थी। उसके मुताबिक अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको 16 लाख 47 हजार रुपये की लागत आएगी। लेकिन आप इस बिजनेस मे सिर्फ 1 लाख 65 हजार रुपये लगाकर बाकी की रकम को आप फाइनेंस करवा सकते है। जिसमे आपको 11 लाख 93 हजार का टर्म लोन मिल जाएगा और इसको आप वर्किंग कैपिटल के लिए 2 लाख 9 हजार रुपये मे फाइनेस करवा सकते है।

लोन लेने के लिए पीएम मुद्रा योजना मे करे आवेदन

अगर आप Banana Paper Making Business को शुरू करना चाहते है और आपके पास लागत की रकम नहीं है तो आप पीएम मुद्रा योजना(PM Mudra Loan Yojana) मे आवेदन करके बिजनेस के लिए लोन ले सकते है। इस योजना मे ग्रामीण इलाकों मे गैर-कॉर्पोरेट के छोटे बिजनेस करने वालो के लिए 10 लाख तक लोन मिल जाएगा।

कितना होगा मुनाफा ( Banana Paper Making Business Profit)

केले से पेपर बनाने का बिजनेस शुरू करके आप बंपर कमाई कर सकते है। शुरू मे आपको काम प्रॉफ़िट होगा पर जैसे जैसे आप इस बिजनेस को करते जाएंगे आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा। पेपर की मांग मार्केट मे बहुत। पेपर को हर जगह पर इस्तेमाल किया जाता है।

इस बिजनेस से आप महीने के 60,000 से 1 लाख रुपये कमा सकते है। बादमे आप इससे और भी ज्यादा पैसा कमाना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment