Royal Enfield Electric Bike: बुलेट बाइक बनाने वाली फेमस कंपनी रॉयल एनफील्ड कुछ समय पहले संकेत दिया थाम जिसमे पता चला है की कंपनी जल्द ही अपनी नई Royal Enfield Electric Bike को लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार मे पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तयारी कर रही है। भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक बाइक का मार्केट बआहूत छोटा है, कुछ गिनी-चुनी कंपनियां ही इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रहे है। ऐसे मे रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने पहला बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। तो चलिए जानते है Royal Enfield Electric Bike के बारेमे पूरी जानकारी।
ऐसे कर रही कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की तयारी (Royal Enfield Electric Bike)
आयशर मोटर्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने बाइक के लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए कहा की Royal Enfield Electric Bike को अगले 2 सालों मे लॉन्च कीया जाएगा। रॉयल एनफील्ड वर्तमान मे प्रोटोटाइप का परीक्षण करने के काम पर है। Royal Enfield के सीईओ बी गोविंदराज ने बताया है की ईवी क्षेत्र के लिए 100 लोगों को काम पर रखा है, जो सिर्फ इलेक्ट्रिक वेहीकल पर काम करेंगे। कंपनी 1 से 1.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Enfield Electric Bike नए 96V आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। जिसको एल-प्लेटफ़ॉर्म के रूप मे जाना जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है की रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का L नाम वाली कोड़नेम का इस्तेमाल कर सकती है और इसकी सीरीज निकाल सकती है। जैसे L1A, L1B और L1C के नाम से जाना जाएगा। यह बिल्कुल नए प्रॉडक्ट्स रहने वाले है।
यह भी पढे:-