Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RuPay Credit Card Cashback: क्रेडिट कार्ड के जरिए करें UPI पेमेंट, मिलेगा तगड़े कैशबैक का लाभ, जानें डिटेल्स

Rupay Credit Card Cashback: मोबाईल रिचार्ज हो या बिल का भुगतान करना हो आजकल ज्यादातर लोग UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते है। UPI पेमेंट की शुरुवात 2016 मे शुरू हुई थी। तबसे इसके यूजर बढ़ते ही जा रहे है और लोगों को काशलेस पेमेंट करना पसंद आता है। बिल भुगतान करने पर आपको काशबैक मिलता था, अब आप छोटे पान टपरी या किसी चोटे दुकान मे रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) से पेमेंट करते है तो आपको 10 प्रतिशत तक काशबैक मिल सकता है। इसका फायदा आप भीम (भीम) एप मे रुपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करके इस्तेमाल कर सकते है। आईए जानते है की कैसे Rupay Credit Cards Cashback पाए और ऑफर क्या है, रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक कैसे करे।

RuPay Credit Card Cashback: क्रेडिट कार्ड के जरिए करें UPI पेमेंट, मिलेगा तगड़े कैशबैक का लाभ, जानें डिटेल्स

कोन-कोन से ऑफर मिलेंगे

काशबैक पाने के लिए आपको भीम एप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर आप किसी छोटे दुकान मे या पान टपरी पर भीम एप से मर्चन्ट युपीआई क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करते है तो 10 प्रतिशत कैशबैक आपको मिलेगा। अगर आप 100 रुपये का भुगतान Rupay Credit Card के युपीआई से क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करते है तो आपको 10 फीसदी मतलब 10 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।

कैशबैक पाने के लिए आपको भीम एप से 50 रुपये या उसके ऊपर का पेमेंट करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपको कैशबैक मिलेगा। ट्रैन्सैक्शन होने के 3 दिन के अंदर आपके Rupay Credit Card अकाउंट मे कैशबैक जमा हो जाएगा। यह ऑफर 1 दिसम्बर 2022 से शुरू हुआ है और 31 मार्च 2023 तक रहेगा।

इन बाँकों के Rupay Credit Card को भीम एप से लिंक कर सकते है

हाल ही मे Rupay Credit Card On UPI की सुविधा शुरू हुई है। इससे आप अपने पड़ोसी के किसी भी दुकान मे जाकर स्कैन करके क्रेडिट कार्ड युपीआई से पेमेंट कर सकते है। भीम एप मे आप चार बैंक के रुपए क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते है। एचडीएफसी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रुपए क्रेडिट कार्ड को आसानी भीम एप से लिंक कर सकते है। भविष्य मे अन्य बैंक भी अवैलबल हो सकते है।

आसानी से लिंक करे Rupay Credit Card को भीम एप से

भीम एप को Rupay Credit Card से लिंक करने के लिए सबसे पहले भीम एप को ओपन करे। उसके बाद लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करे। उसके बाद + पर क्लिक करे वह पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से Credit Card पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी। वहापार क्रेडिट कार्ड के आखरी के 6 अंक डालना है और कार्ड की Validity डालना होगा। अब आपके मोबाईल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को डालना होगा और युपीआई पिन बनाना होगा। ऐसे आपको क्रेडिट कार्ड भीम एप से लिंक हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल क्यूआर कोड स्कैन करके कैशबैक पा सकते है।

इन्हे भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment