Big Boss 17: बिग बॉस 17 वा सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है, जिसका इंतजार बिग बॉस के दर्शक बेसब्री से कर रहे है। देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो Big Boss 17 है, जिसके होस्ट सलमान खान (Salman Khan) है। अब आनेवाले सीजन में कोनसे प्रतियोगी रहने वाले है? यह सवाल सभी के दिमाग में घूम रहा है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे की प्रोमो में 5 कंफर्म प्रतियोगी की झलक दिखाई दि है। लेकिन इनकी झलक देखकर इनको पहचानना मुश्किल हो सकता है।
बिग बॉस 17 के पहले कंटेस्टेंट को प्रोमो मे एक डांस करते हुए दिखाई दे रहे है, लेकीन इनका चेहरा दर्शकों से छुपाया है। लेकिन इनको देखकर कोई भी कहेगा की यह टीवी सीरियल को फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पती विक्की जैन है। इन दोनों को आज हर कोई जानता है।
दूसरे प्रोमो में देखा गया है एक्टर अभिषेक कुमार के झलक को, जो उड़ारिया सीरियल में अमरीक का किरदार के लिए जाने जाते है।
तीसरे प्रोमो में उड़ारिया एक्ट्रेस ईशा मालविया की झलक देखने को मिल रही है। यह एक्ट्रेस घर घर में सीरियल की फेमस एक्ट्रेस है।
इसके साथ ही सलमान खान की की भी Big Boss 17 के प्रोमो में डांस करते हुए झलक देखने को मिली है। इसके पीछे बैकग्राउंड में बिग बॉस का हाउस भी देखा गया है।
यह भी पढे:-
- अक्षय कुमार ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई अपना कमाल, पहले दिन बस इतना कमाया
- फुकरे 3 ने दूसरे दिन किया शानदार कलेक्शन, द वैक्सीन वॉर को छोड़ दिया पीछे
- Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1: साउथ में नहीं चला पाई कंगना रनौत अपना जादू
- तगड़े कलेक्शन के साथ फुकरे 3 ने की जबरदस्त ओपनिंग, फर्स्ट वीकेंड में कर सकती है कमाल
- Tiger 3 Release Date In Hindi: इस दिन होने जा रही है टाइगर 3 रिलीज