SELFIEE Movie Release Date: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी सेल्फ़ी का ट्रैलर रिलीज हो चुका है और इस फिल्म की रिलीज डेट का भी अनाउन्स हो चुका है। बीते साल मे अक्षय कुमार की बहुत से मूवी फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन उन असफल फिल्मों की बुरी यादें छोड़कर 2023 मे नई शुरुवात की है और एक नई फिल्म SELFIEE का ट्रैलर रिलीज किया है। राज मेहता के निर्देशन मे बनी सेल्फ़ी मूवी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। कही सालों से बड़े परदे से दूर रहे इमरान हाशमी अब इस सेल्फ़ी मूवी मे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है। तो चलिए जानते है SELFIEE Movie Release Date, Cast, Trailer, Review, IMDB Rating के बारेमे।

इस दिन होगी रिलीज (SELFIEE Movie Release Date)
SELFIEE Movie 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज डेट के बारेमे पहले ही पता चला था पर अब ऑफिसियली अनाउन्स हो चुका है और इस फिल्म का ट्रैलर भी ऑफिसियली यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा है, जिसका ट्रैलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह फिल्म की कहानी सूपस्टार और सुपरफँस के रिश्ते को दिखाती है।
फिल्म की कहानी (SELFIEE Movie Story)
इस फिल्म की कहानी सुपरफँस और सूपरस्टार के रिश्ते की है, जिसमे मुख्य किरदार इमरान हाशमी निभा रहे है। ट्रैलर की शुरुवात एक लाइटर से होती है और अक्षय कुमार की आग के साथ एंट्री दिखाई देती है। अक्षय कुमार इसमे एक हीरो का किरदार निभाते है जो साल मे 4 मूवी बनाने की बात करते है। इमरान हाशमी उस हीरो के फैन होते है, जिनको लाखों करोड़ों लोगों की तरह अपने सुपरस्टार के साथ सेल्फ़ी निकालने का सपना होता है। यह सपना वो और अपने बच्चे के साथ भी पूरा करना चाहते है।
यह फिल्म एक फैन अपने स्टार के साथ सेल्फ़ी निकालना चाहता है और अक्षय कुमार को ड्राइविंग का शौक राहत है तो उनको ड्राइविंग लाइसेन्स की जरूरत होति है। इमरान हाशमी उनको जैसे आम आदमी परीक्षा देकर लाइसेन्स प्राप्त करते है वैसे ही प्राप्त करने को कहते है और उनको लाइसेन्स नहीं देते है। आप भी इस फिल्म की कहानी को पूरी देखना चाहते है तो फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों मे जाकर देख सकते है।
फिल्म का ट्रैलर (SELFIEE Movie Trailer Release Date)
सेल्फ़ी मूवी का ट्रैलर 22 जनवरी को Dharma Productions ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ट्रैलर काफी शानदार दिखाया है और इमरान हास्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आते है।
फिल्म के कलाकार (SELFIEE Movie Cast)
- अक्षय कुमार
- इमरान हास्मी
- नुशरत भरूच्च
- डायना पेन्टी