Multibagger Stock: शेयर मार्केट के निवेशक हमेशा ही ऐसे स्टॉक के तलाश मे रहते है, जो उनको कम समय में ही अच्छा मुनाफा दे। एक ऐसा ही स्टॉक सोलर पावर प्रोडक्शन से जुड़ी हुई एक कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) का है, जिसने सिर्फ 3 साल में ही 3000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर 30 रुपये से बढ़कर 900 रुपये के पार चला गया था और अब शुक्रवार को 2.42 प्रतिशत नीचे गिरकर 874 रुपये के भाव पर आ गया है।
3 साल में 3000% से भी अधिक चढ़ा कंपनी का शेयर
31 अगस्त 2020 को KPI Green Energy Ltd का शेयर बीएसई पर 30.35 रुपये का था, जो अब बढ़कर वर्तमान में 29 अगस्त को 953.80 रुपये पर चला गया था। लेकिन शुक्रवार को गिरावट के वजह से 874 रुपये पर आ गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 3042.66 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
चालू वर्ष में 90% की आई तेजी
कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो यह 3,158.11 करोड़ रुपये है, जो एक स्माल कैप स्टॉक है। शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो 953.80 रुपये पर है और 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 345 रुपये पर है। चालू वर्ष 2023 में KPI Green Energy Ltd के शेयर में 93.39 प्रतिशत की तेजी आई है और पिछले एक साल की बात करे तो 89.53 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपर चढ़ चुके है।
कंपनी के बारेमे
KPI Green Energy Ltd के बारेमे बात की जाए तो यह कंपनी एक सोलर पावर प्रोडक्शन कंपनी है। यह सोलरिज्म ब्रांड नाम के अंदर CPP और IPP रूप में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी को ₹8300 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन गए
- इस कंपनी के IPO की लिस्टिंग होते ही 100% का हुआ मुनाफा
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 31000% का छप्परफाड़ रिटर्न
- चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद इस शेयर ने पकड़ी तेजी, 5 दिनों में ही ₹832 चढ़ा ऊपर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।