MRF Share Price: देश मे सबसे ज्यादा महेंगा शेयर एमआरएफ टायर कंपनी का है, जिसके आज तगड़ा उछाल आया है। शुक्रवार को एमआरएफ (MRF) ने 4 प्रतिशत का उछाल मारा और 111939.95 रुपये के लेवल पर पहुच गए। यह 52 हफ्ते का हाई भी है। प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयर एक दिन मे 5000 रुपये से भी ज्यादा बढ़े है। गुरुवार को यह शेयर 106923.10 रुपये पर थे जो शुक्रवार को 5016 रुपये बढ़कर 111939.95 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
2 दिन मे 9000 रुपये से भी ज्यादा का आया उछाल
देश की जानी मानी टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयर 2 दिनों मे 9 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए है। 3 अगस्त को कंपनी के शेयर 1,02,300.65 रुपये पर ओपन हुए थे, जो 4 अगस्त को 1,11,939.65 रुपये पर पहुच गए है। कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 2 दिन मे ही 9640 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
एमआरएफ कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 78,000 रुपये पर है। अब कंपनी का मार्केट कैप 47000 करोड रुपये से भी ज्यादा हो चुका है।
यह भी पढे:-
- टाटा का नाम जुडते ही इस छोटे कंपनी के शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
- इस एक खास खबर की वजह से Zomato के शेयर बने रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1500% का जबरदस्त रिटर्न, एक महीने कर दिए पैसे डबल
- इस छोटे बैंक का शेयर जा सकता है 60 रुपये पर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।