Multibagger Stock: आज हम आपके लिए ऐसा एक स्टॉक लेकर आए है, जिसको हाल ही मे एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह शेयर एनसीसी लिमिटेड कंपनी का है, जिसको 8300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। जैसे ही यह खबर सामने आई शेयर के भाव में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और शेयर का भाव 177 रुपये के लेवल पर चले गए। इस कंपनी के शेयर झुनझुनवाला फैमिली के पास भी है।
1 अगस्त 2023 को शेयर बाजार को दी हुई जानकारी के अनुसार एनसीसी लिमिटेड ने कहा की उनको 8398 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमे सबसे बड़ा ऑर्डर 2933 करोड़ रुपये का और 2822 करोड़ रुपये का ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रब्यूशन कार्पोरेशन के तरफ से मिला है। 2324 करोड़ रुपये का ऑर्डर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन के तरफ से मिला है और एक ऑर्डर बेंगलुरू के तरफ से मिला है, जो 319 करोड़ रुपये का है।
ऑर्डर की खबर मिलते हिये शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी आई। वही पिछले एक साल की बात करे तो एनसीसी लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को 133 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने की बात करे तो 87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में एनसीसी लिमिटेड के शेयर ने 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखि गई है।
झुनझुनवाला फैमिली के पास शेयर होल्डिंग की बात करे तो रेखा झुनझुनवाला के पास एनसीसी लिमिटेड के 1.85 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वही कंपनी में कुल हिस्सेदारी की बात करे तो रेखा झुनझुनवाला के पास 11.24 प्रतिशत की और हिस्सेदारी है। यह 11.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी पहले राकेश झुनझुनवाला के पास थी, जो उनके देहांत के बाद रेखा झुनझुनवाला को ट्रांसफेर कर दी गई थी। अब झुनझुनवाला फैमिली के पास एनसीसी लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी 13 प्रतिशत से भी ज्यादा की है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के IPO की लिस्टिंग होते ही 100% का हुआ मुनाफा
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 31000% का छप्परफाड़ रिटर्न
- चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद इस शेयर ने पकड़ी तेजी, 5 दिनों में ही ₹832 चढ़ा ऊपर
- 1.3 रुपये का शेयर 29 रुपये पर पहुचा, इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया 2200% से भी ज्यादा का रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।