Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

71 पैसे से 35 रुपये के पार पहुचा Rama Steel Tubes का शेयर, दे चुकी है 4 बोनस शेयर, जानिए

Rama Steel Tubes Share Price: पिछले तीन सालों में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान 71 पैसे से बढ़कर 35 रुपये के भाव पर शेयर के भाव पहुचे है। इस वक्त तीन सालों में 4900 प्रतिशत से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो यह 46.10 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते का लो 24.39 रुपये पर है। यह शेयर अच्छा मल्टीबैगर शेयर बन चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1777 करोड़ रुपये का है।

रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर के भाव की बात करे तो 27 मार्च 2020 के दिन 71 पैसे के थे, जो अब बढ़कर 20 अक्टूबर 2023 को 36.02 रुपये पर पहुचा है। इस दौरान इस स्टॉक ने 4973 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 71 पैसे के भाव पर इस शेयर में 1 लाख रुपये भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू वर्तमान में 50.73 लाख रुपये होते। इसमे हमने बोनस शेयर को एड नहीं किया है।

कंपनी ने इस साल जनवरी 2023 में 4:1 रेशीयो से बोनस शेयर दिए थे। इसके पहले 2016 में 4:1 रेशीयो से बोनस शेयर बांटे थे। इसके अलावा अगस्त 2022 में 5:1 रेशीयो से बोनस शेयर दिए थे।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment