Sugar Share Price: क्या आपके पास भी शुगर कंपनी के शेयर, तो आपके लिए खुशखबरी है। शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जिसमे शुगर कंपनी के शेयर बीएसई पर 10 प्रतिशत की छलांग मारी है। यह तेजी चीनी के दाम बढ़ने की वजह से आई है, जो अपने 6 साल के हाई लेवल पर पहुच गए है। मानसून कमजोर होने वजह से इस साल चीनी की कीमतों में वृद्धि आई है।
उत्तम शुगर मिल्स के शेयरों में 10% से भी अधिक आया उछाल
बात करे उत्तम शुगर मिल्स की तो बुधवार को बीएसई पर इस कंपनी के शेयर ने 10 प्रतिशत की छलांग मारी है, जिसके बाद कंपनी के शेयर 444.15 रुपये पर पहुचकर अपना 52 हफ्ते का एक नया हाई बनाया है।
वही दूसरी ओर डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर मे भी 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है, जिसकी बाद शेयर 439.40 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इसके साथ ही श्री रेणुका शुगर्स कंपनी के शेयर में भी 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.79 रुपये के लेवल पर पहुचे शेयर।
धामपुर शुगर मिल्स के शेयरों में 7% का आया उछाल
धामपुर शुगर मिल्स के शेयर की बात करे तो यह 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 289.85 रुपये पर बुधवार को पहुचे है। द्वारिकेस शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.25 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
उगर शुगर वर्क्स के शेयरों ने भी 7 प्रतीशत उछालके 120 रुपये के लेवल पर पहुच चुके है। इसके साथ ही बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर ने भी 3 प्रतिशत के उछाल के साथ 415 रुपये के लेवल पर शेयर पहुचे।
इसी तेजी के साथ ही चीनी के कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जिसके बाद मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी के किमते 3 प्रतिशत बढ़कर अपने 6 साल के हाई लेवल पहुच गए है।
यह भी पढे:-
- रेलवे के इस शेयर सालभर में 400% का दिया रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹175 का है टारगेट
- इस कंपनी को ₹1275 करोड़ का मिला काम, खबर सुनकर निवेशक हुए खुश
- इस शेयर के होने जा रहे है 5 टुकड़े, हो चुका है ऐलान
- 30 रुपए का शेयर 900 रुपये के पार पहुचा, 3 साल में 3000% देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।