Central Bank Of India Share Price: अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते है तो आज आपके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर के बारेमे बताने जा रहे है। इसका चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आ चुके है, जिसमे बैन का प्रॉफ़िट बढ़कर 605 करोड़ रुपये रहा है। यह इस तिमाही का सबसे अच्छा वित्तीय परिणाम है, जिसके बाद शुक्रवार को शेयर 46.50 रुपये के भाव पर आया है।
वही पिछले 6 महीनों की बात करे तो सीबीआई के शेयरों में 76 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा पिछले एक साल में 134 प्रतिशत का रिटर्न देकर अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है।
यह भी पढे: 71 पैसे से 35 रुपये के पार पहुचा Rama Steel Tubes का शेयर, दे चुकी है 4 बोनस शेयर
इस साल 2023 मे सितंबर की तिमाही में कंपनी न नेट मुनाफा 90.25 प्रतिशत बढ़ा है और इसी टिमहो में पिछले साल सिर्फ 318 करोड़ रुपये ही रहा था।
शुद्ध एनपीए की बात करे तो सितंबर 2023 की तिमाही में लगभग आधा 1.64 परसेंट हुआ है, जो पिछेल साल में समान तिमाही में 2.95 प्रतिशत का था।
यह भी पढे:-
- 10 दिन में 3 गुना चढ़ चुका है इस कंपनी का शेयर, IPO ने कर दिया कमाल
- रेलवे कंपनी के शेयर में आई रॉकेट जैसी तेजी, मिला 419 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
- शेयर हो तो ऐसा हो: 25 पैसे से बढ़कर ₹310 के पार पहुचा
- रेलवे के स्टॉक ने बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली, 6 महीने में दिया 200% का तगड़ा रिटर्न
- जन धन खाताधारकों के लिए आई अच्छी खबर, योजना को लेकर हुआ एक बड़ा ऐलान!