Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस कंपनी के शेयर ने दिया 163% का रिटर्न, अब विदेश से मिला करोड़ों का ऑर्डर, भाव पहुचे 372 रुपये पर

Genesys International Corporation Ltd: आज हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आए है, जिसके बारेमे एक पॉजिटिव खबर आई तो शेयरों मे उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी जेनेसीस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का है, जिसके शेयर में सोमवार को 4.42 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी के शेयर के भाव 372 रुपये पर पहुचे है।

विदेश से मिला कंपनी को करोड़ा का ऑर्डर

कंपनी में सोमवार के दिन 4.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई है इस दौरान शेयर के भाव 372 रुपये पर पहुच गए है। यह तेजी Genesys International Corporation Ltd को ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी ने जानकारी दी है की यह मैपिंग सेवा देने के लिए सऊदी अरब के तरफ से 67 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। शेयरों की बात करे को जेनेसीस इंटरनेशनल के शेयर नें पिछले 2 सालों में 163 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही पिछले एक साल की बात करे तो इसमे 36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

कंपनी के शेयरों के बारेमें

Genesys International Corporation Ltd के शेयरों के बारेमे बात की जाए तो यह 372 रुपये के लेवल पर पहुचा है। कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 594.95 रुपये पर है और इसका 52 हफ्ते का लो 267.00 रुपये पर है। कंपनी मार्केट कैप 1,395.74 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 28 प्रतिशत की तेजी देखि गई है और पिछले तीन महीने में 14 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले 3 साल में Genesys International Corporation Ltd के शेयर नें 526 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 104 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment