Multibagger Stock Update: शेयर मार्केट में ऐसे कही कंपनिया मिल जाएगी जो अपने निवेशकों को कुछ ही समय में छप्परफाड़ रिटर्न देकर मालामाल कर देती है। ऐसी ही एक कंपनी जी बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries Share Price) के शेयर ने 6 महीनों में ही अपने निवेशकों के पैसे 8 गुना करके मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में ही 748.19 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है।
6 महीने में 1 लाख के बन गए 8 लाख से भी ज्यादा
Jai Balaji Industries का मार्केट कैप 6 करोड़ रुपये का है। 20 मार्च 2023 कंपनी के शेयर 44.20 रुपये के भाव पर मिल रहे है, जो अब बढ़कर 19 सितंबर 2023 को 374.90 रुपये के भाव पर पहुच गए है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 748.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले Jai Balaji Industries के शेयर में 1 लाख रुपये भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 8.48 लाख रुपये होती।
5 सालों में आया 2636 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल
वही कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही पिछले एक साल की बात करे तो कंपनी के शेयर नें 563 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। वही पिछले 5 सालों में Jai Balaji Industries के शेयरों ने 2636 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 395.95 रुपये पर है और 52 हफ्ते का लो 35.80 रुपये पर है।
कंपनी के बारेमे
अब कंपनी Jai Balaji Industries के बारेमे बात करे तो यह स्टील और आयरन के प्रोडक्टस बनाने का काम करती है। जून तिमाही में कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है। अप्रैल और जून 2023 के वक्त कंपनी ने टैक्स चुकाया था, उसके बाद कंपनी का प्रॉफ़िट 170 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 21.82 करोड़ रुपये का ही प्रॉफ़िट हुआ था।
यह भी पढे:-
- टाटा का यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुचा
- इस सरकारी बैंक को हुआ मुनाफा तो शेयरों में भी आने लगा उछाल
- इस कंपनी को 197 करोड़ का ऑर्डर मीलते ही शेयर ने पकड़ी तेजी, 14 रुपये पर पहुचा भाव
- यह कंपनी देने जा रही है 100 रुपये का डिविडेंड, शेयर में आया उछाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।