इस महीने में काफी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को पैसा डबल कर दिया है। इनमे से ही एक गोयल साल्ट आईपीओ है, जो 38 रुपए के प्राइस बैंड पर आया था और अब शेयर का भाव वर्तमान में 175.95 रुपये पर पहुच गया है। याने इस दौरान भाव 363 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुके है। तो आईए जानते है इसके बारेमे।
अपर सर्किट पर अपर सर्किट लगाता जा रहा है शेयर (Goyal Salt Share Price)
गोयल साल्ट आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर हुई है। लिस्टिंग होते ही इसको गिरावट का सामना करना पडा ठ, लेकिन जो निवेशक इस आईपीओ में अबतक बने रहे उनको अच्छा खासा मुनाफा हो चुका है। इसके शेयर ने 13 अक्टूबर को और 11 अक्टूबर को अपर सर्किट लगाया है।
पिछले महीने आईपीओ ने की थी एंट्री
शेयर मार्केट में कंपनी के आईपीओ ने 26 सितंबर 2023 के दिन एंट्री की थी, जिसमे निवेशकों के पास 3 अक्टूबर 2023 तक का समय बोली लगाने के लिए था। इन 5 दिनों में इसका 511 गुण सबस्क्राइब हुआ। इस जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अंदाजा लगाया की यह लिस्टिंग में धमाका करेगा।
10 दिन में 3 गुना कर दिया पैसा
कंपनी ने आईपीओ का एक लॉट का साइज़ 3000 इक्विटी शेयरों का रखा था, जिसमे इन्वेस्टर को दाव लगाने के लिए 1,14,000 रुपये लगाने पड़ते थे। जिन्होंने अबतक इन शेयरो को होल्ड करके रखा होगा, उनको एक लॉट पे ही 10 दिन में 5.27 लाख रुपये हो चुके होंगे। इसके साथ ही शुक्रवार के दिन इसने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा दिया है।
यह भी पढे:-
- रेलवे कंपनी के शेयर में आई रॉकेट जैसी तेजी, मिला 419 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
- शेयर हो तो ऐसा हो: 25 पैसे से बढ़कर ₹310 के पार पहुचा
- रेलवे के स्टॉक ने बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली, 6 महीने में दिया 200% का तगड़ा रिटर्न
- 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- 1 साल में 134% चढ़ा इस बैंक का शेयर, निवेशकों का हुआ पैसा डबल