Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

शिमला घूमने का खर्चा कितना होता है, यहा है पूरी जानकारी

देश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन शिमला में जाने का सपना बहुत से लोगों का होता है। यह है ही इतना सुंदर जहा किसी को भी जाने का मन करेगा। लेकिन क्या आपको पता है की शिमला घूमने जाने का खर्चा कितना आता है। नहीं तो सभी लोग बिना बजट बनाए नहीं जा सकते है। तो आइए जानते है इसके बारेमे।

शिमला घूमने जाने का खर्चा (Shimla Ghumne Ka Kharcha)

देश का सुंदर हिल स्टेशन शिमला में काफी सारे पर्यटन स्थल देखने को मिल जाते है, जहा हर साल लाखों की भीड़ में भारत के और विदेश के पर्यटक घूमने और पिकनिक मनाने आते है। अगर आप भारतीय है तो आपको लगभग 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक खर्चा आ सकता है। इसमे आपका ट्रैवल, शहर में परिवहन, रहने और खाने का शामिल है। तो चलिए जानते है इसके पूरे बजट के बारेमे डिटेल्स से।

शिमला कैसे पहुंचे

इस सुंदर हिल स्टेशन में जाने के तीन तरीके है। जिसमे हवाई मार्ग, रेलवे और सड़क के रास्ते से आसानी से पहुच सकते है। इन तीनों का किराया अलग अलग पड़ता है और आप कोनसे जगह से आ रहे है उसपर भी निर्भर होता है। आइए जानते है इन रास्तों के बारेमे।

हवाई मार्ग से

शिमला के हवाई अड्डा पर देश और विदेश के प्लेन लैंड करते है, जिसके वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। यहा से मुख्य शहर 21 किलोमीटर के अंतर पर है, जहा आपको टैक्सी बुक करके जाना होगा, जिसका किराया 1000 रुपये तक आ सकता है।

रेलवे मार्ग से

शहर के सबसे पास कालका रेलवे स्टेशन है, जिसको देश के हर कोने से ट्रेन आते है। अगर आपका बजट कम है तो यह रास्ता आपके लिए बेस्ट है। दिल्ली से आपको कालका के लिए रेवले पकदनी होगी, जिसमे 200 रुपये से 1000 रुपये तक का खर्चा आएगा। इसमे हर क्लास की टिकट अलग-अलग होती है।

सड़क मार्ग से

इस रास्ते से आने के लिए साधन की कोई कमी नहीं होने वाली है। सबसे पहले आपको चंडीगढ़ को बस से आना होगा और उसके बाद आप शिमला के लिए बस पकड़ सकते है। एचआरटीसी एसी बस मे आते है तो लगभग 300 रुपये तक का किराया आता है और बाकी प्राइवेट बस का 250 रुपये तक आ सकता है। इसके अलावा टैक्सी बुक करते है तो इसके लिए 3000 से 4000 रुपये तक देने पड सकते है।

शिमला में होटल का किराया

इस शहर में माल रोड से 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर होटल देखते है तो आपको सस्ते भाड़े में मिल जाएंगे। यहा 800 रुपये रूम प्राइस शुरू होते है और 5000 रुपये तक जाते है। यह किराया एक दिन और एक व्यक्ति का ही है। माल रोड के आसपास रूम लेते है तो यहा से घूमने लिए कही सारे परिवहन साधन मिल जाते है, जिसकी वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

शिमला घूमने का सही समय

वैसे यहा का हर मौसम में घूमने-फिरने जा सकते है, लेकिन आपको देश में पड़ रही कड़कड़ाती गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत पानी है तो मार्च से जून महिना सबसे बेहतर है। इस समय यहा का मौसम सुहावना रहता है और कही सारी एक्टिविटीज भी करने को जमती है। इन चार महीने में यह का टेम्परेचर 15 से 30 डिग्री तक ही रहता है। इसके अलावा आपको बर्फबारी का आनंद लेना है तो नवंबर से जनवरी का तक समय बेस्ट होता है।

शिमला के दर्शनीय स्थल

यहा घूमने और इन्जॉय करने के लिए बहुत से दर्शनीय स्थल उपलब्ध है। यहा आप माल रोड, समर हिल्स, जाखू हिल्स, कुफ़री, चाडवीक फॉल, क्राइस्ट चर्च, चैल, तारा देवी मंदिर, दी स्कैंडल पॉइंट, रिज, आदि जैसे पर कही सारे प्रसिद्ध जगह है।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में शिमला घूमने का खर्चा के बारेमे जाना है। इस जानकारी के बाद आप अपना बजट बनाकर आसानी से इस हिल स्टेशन में इन्जॉय कर सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment