Skoda Upcoming Electric SUV: देश में इलेक्ट्रिक कार के मामले में टाटा और महिंद्रा की कार बहुत पोपुलर हो चुके है, जिनमे टाटा की टियागो EV को भारतीय बाजार में सफलता मिल चुकी है। इसके अलावा महिंद्रा के भी इलेक्ट्रिक कार को देश में काफी ज्यादा पसंद की गई है। इसके अलावा MG कॉमेट EV ने भी देश में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। यह सभी कार 10 लाख के अंदर के किंमत मे मार्केट में मिलती है, अब इनको टक्कर देने भारतीय बाजार में स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक SUV जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक SUV होगी जल्द ही लॉन्च
इसी 10 लाख की रेंज में सिट्रॉन eC3 ने भी मार्केट में एंट्री कर ली है। इसके अलावा टाटा की पंच इलेक्ट्रिक और हुंडई का एक्सटर का भी इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में 13 लाख रुपये से कम किंमत में लॉन्च किया जानेवाला है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन और महिंदा XUV400 इलेक्ट्रिक से होने वाला है।
जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगी नई Skoda Electric SUV
स्कोडा कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय कंडीशन के हिसाब से बनाने वाली है, जिसमे बहुत सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। स्कोडा कंपनी अपनी नई एसयूवी इलेक्ट्रिक कार के पहले प्रीमियम एनाक EV को लॉन्च करने वाली है। आनेवाली नई इलेक्ट्रिक कार को कंपनी फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफ़ॉर्म पर बनाने वाली है। कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को ऐसे पेश करेगी जो अफोर्डेबल और फायदेमंद हो।
मिल सकती है 45kWh कैपिसिटी वाली बैटरी
स्कोडा कंपनी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन करने वाली है। जिससे यह इलेक्ट्रिक कार एक अफोर्डेबल कार बन सके। इसके लिए कंपनी मौजूदा कार को ही इलेक्ट्रिक कार में बदल सकती है, जिसके बाद इसको बनाने का खर्चा कम लगेगा। इसमे कंपनी एक सिंगल मोटर के साथ 40kWh से लेकर 45kWh कैपिसिटी वाली पावरफूल बैटरी मिल सकती है, जो काफी अच्छी रेंज प्रदान करेगी। ऐसा कहा जा रहा है की स्कोडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिसकी किंमत 12.5 लाख रुपये शुरुवाती किंमत और इसका टॉप मॉडेल की किंमत 16.6 लाख रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढे:-
- Yamaha FZS के धुल चटाने लॉन्च हुई Pulsur की यह नई बाइक
- देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली इस स्कूटर का लिमिटेड वेरिएंट हुआ लॉन्च
- Honda की लॉन्च हुई सबसे धांसू कार, डिजाइन चुरा लेगी दिल, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
- Maruti ने लॉन्च की Alto 800 से भी खूबसूरत कार, कम किंमत में मिलता है 34 का माइलेज
- टोयोटो Fortuner के पसीने छुड़ाने आ रही है निस्सान की भौकाली कार