Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Skoda Kushaq: स्कोडा कंपनी ने लॉन्च की अपनी नई कर, भर भरके दिए है फीचर्स

Skoda Kushaq: स्कोडा कंपनी के कार को चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही Skoda Kushaq Car भारतीय बाजार मे दमदार एंट्री मरने वाली है। सेफ़्टी फीचर्स के साथ कही सारे नए नए फीचर्स इस कार मे दिए गए है। दमदार इंजन और माइलेज के साथ आने वाली Skoda Kushaq Car के बारे में जानते है।

Skoda Kushaq Review

देश की सबसे सुरक्षरित कारो मे Skoda Kushaq Car को मार्केट मे जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। इस Skoda Kushaq SUV कम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट मे किया सेलटोस और हुंडै क्रेटा आती है, जिनकी बिक्री देश मे बहुत ज्यादा होती है। अब स्कोडा कंपनी ने सबसे सुरक्षित कार Skoda Kushaq को लॉन्च करने वाली है। अगर आप एक सुरक्षित कार के तलाश मे थे तो यह कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसके साथ ही कार का लुक और डिजाइन भी जबरदस्त है।

Skoda Kushaq फीचर्स

स्कोडा कुशक कार के फीचर्स की बात करे ओ यह सूवक ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। इसके साथ ही इसमे 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सीस्टम दी है, जिसमे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सबवूफ़र के साथ इसमे 6 स्पीकर म्यूजिक साउन्ड सिस्टम दी है। इसके साथ ही कार मे वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम भी दिया है। जिससे आप बिना वायर लगाए अपने मोबाईल को चार्ज कर सकते है।

कार मे सेफ़्टी को बढ़ाने के लिए 6 एरबैग दिए है, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, इबीडी के साथ एबीएस भी दिया है।

Skoda Kushaq Engine

कुशाक को ग्राहक के कम्फर्ट के लिए बेस्ट बनाई गई है। इसमे आसानी से 5 लोग सफर कर सकते है। साथ मे Skoda Kushaq Car मे 385 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है, जिसमे आप बहुत सामान भरके लेके जा सकते है। कार के इंजन की बात करे तो यह दो ऑप्शन के साथ आता है, जिसमे एक 1 लीटर और 3 सिलेंडर यूनिट है, जो 115ps की पावर और 178Nm टॉर्क जनरेट करता है।

वही दूसरे ऑप्शन मे 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर वाला टरबोंचार्ज़्ड इंजन दिया है। यह इंजन 150 PS की पावर और 250NM का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही 6 स्पीड गेयरबॉक्स दिया है।

Skoda Kushaq Car माइलेज

इस कार के माइलेज की बात करे तो 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन E20 फ्यूल भी सपोर्ट करेगा। स्कोडा ने दावा किया है की यह कार पहले के मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने वाली है। यह कार तकरीबन 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी ऐसा कंपनी का दावा है।

Skoda Kushaq का लुक और डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करे तो तो आपने पहले ऑटो एक्सपो 2020 मे Skoda Vision IN का कान्सेप्ट देखा ही होगा, वही डिजाइन अब Skoda Kushaq मे भी देखने को मिलने वाला है। कार का लुक देखने मे बहुत प्रीमियम और आकर्षक होने वाला है।

Skoda Kushaq Price

कार की किंमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती किंमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) मे मिल जाएगी। जिसमे कंपनी तीन वेरिएंट्स मे बेच रही है। कलर की बात करे तो इसमे कैंडी व्हाइट, टोर्नेडो रेड, हनी ऑरेंज, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर जैस कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment