Skoda Superb: स्कोडा कंपनी एक विदेशी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी कारों की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके पहले भी कंपनी ने भारतीय बाजार में बहुत सी कार को लॉन्च किया है पर लोगों द्वारा इसे ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब इसके जबरदस्त सेफ़्टी फीचर्स देख बहुत से लोगों को स्कोडा कंपनी के कार पसंद आ रहे है। हाल ही में कंपनी ने Skoda Superb कार को जबरदस्त सेफ़्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है Skoda Superb के फीचर्स, कीमत, डिजाइन, इंजन और माइलेज के बारेमे।
Skoda Superb Car Launch
लोगों ने इस कार के ऊपर बहुत से रिव्यू दिए है, जिसके आधार पर इस कार में बहुत से बदलाव किए गए है। इस वजह से Skoda Superb कार काफी ज्यादा अच्छी और पैसा वसूल कार मानी जा रही है। अब नए वर्ज़न में इस कार में सेफ़्टी फीचर्स में काफी ज्यादा सुधार किया गया है। साथमे बहुत से अन्य एडवांस फीचर्स भी इस कार में दिए गए है। तो चलिए जानते है Skoda Superb Car के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।
Skoda Superb Car की डिजाइन
कार के डिजाइन की बात करे तो कंपनी इसमे सिंपल और एक नया डिजाइन देने वाली है। वैसे कंपनी ने Skoda Superb के डिजाइन की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह एक अनुमान लगाया जा रहा है। कार में एक अलग तरह की ग्रिल डिजाइन देखने को मिल सकती है, जो एक बहुत पतली एलईडी हेडलाइट मे रह सकती है। देखने में यह काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेगी।
बूट स्पेस की बात करे तो इसमे 645 लीटर का एक अच्छा बूट स्पेस मिलने वाला है। यह बूट स्पेस इस सेगमेंट के अन्य कारों में से अच्छा बूट स्पेस है। इंटेरियर की बात करे तो रिपोर्ट्स से पता चला है की, इसका इंटेरियर काफी सिम्पल रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है की इसमे 12.9 इंच की टचस्क्रीन देखने को मिल सकती है। साथ में डिजिटल कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते है।
Skoda Superb Car का इंजन और पावर
स्कोडा की नई कार Skoda Superb में 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते है। जिसमे पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिल सकता है। इसमे पेट्रोल इंजन की बात करे तो यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड के साथ यह इंजन 148bhp की पावर जनरेट करेगा डीजल इंजन की बात करे तो यह 2.0 लीटर इंजन में भी दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Skoda Superb के सेफ़्टी फीचर्स
कंपनी द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार इस कार में सेफ़्टी फीचर्स बढ़ाने के लिए बहुत बड़ी तयारी चल रही है। इस कार में बहुत से नए नए सेफ़्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जिसकी वजह से इसकी क्रैश टेस्ट में Skoda Superb कार को अच्छी रेटिंग मिल सकती है।
Skoda Superb की किंमत
किंमत की बात करे तो Skoda Superb कार की किंमत का खुलासा कंपनी ने अबतक नहीं किया है। यह Skoda Superb कार एक फ़ोर्थ जनरेशन है। इसके थर्ड जनरेशन के कार की किंमत की बात करे तो यह 34.19 लाख रुपये से शुरू होकर 37.29 लाख रुपये एक्स शोरूम मे मिलती है। ऐसा अनुमान लगा रहे है की आनेवाली नई कार Skoda Superb की कीमत भी इसके थर्ड जनरेशन की कार की किंमत के आसपास रह सकती है। इसकी किंमत का अबतक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढे:-