Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

घर पर मुफ़्त की रोटिया मत खाओ, शुरू करो यह अंधाधुंध कमाई वाला बिजनेस, पैसों की नहीं होगी कभी कमी – Small Business Idea

Small Business Idea: अगर आप घर पर मुफ़्त की रोटी खा रहे है और बेरोजगार है तो हम आपके लिए के ऐसा Business Idea लेकर आए है जिससे आप अंधाधुंद कमाई कर सकते है। इस व्यवसाय को एक बार शुरू कर दिया तो फिर आपकी लाइफ सेट हो जाएगी और आपको कोई भी बेरोजगार और मुफ़्त की रोटिया खाने वाले ताने नहीं सुनने पड़ेंगे। एक बार यह काम शुरू कर डीए तो आपके पास पैसों की भी कमी नहीं रहेगी। तो चलिए जानते है इस Small Business Idea के बारेमे।

यह है अंधाधुंध कमाई वाला व्यवसाय (Small Business Idea)

अगर आप भी कोई अच्छा नया Business Idea की तलाश मे थे तो आपकी तलाश अब खत्म हुई है। यह अंधाधुंध कमाई वाला व्यवसाय स्मार्ट होम बनाने का बिजनेस (Smart Home Making Business Idea) है। इस व्यवसाय में घर या ऑफिस के उपकरण को ऑटोमेशन करना पड़ता है। जिससे वह स्मार्टफोन से और ऑटोमैटिक वर्क करते है। कम लागत मे आप एक मोटी कमाई कर सकते है। तो चलिए जानते है इस व्यवसाय के बारेमे पूरी डिटेल्स से।

कैसे शुरू करे यह व्यवसाय

स्मार्ट होम बनाने व्यवसाय की डिमांड धीरे धीरे बढ़ रही है। आजकल सभी अपने घरके उपकरणों को स्मार्ट तरीके से अपने स्मार्टफोन से या रीमोट से कंट्रोल करना चाहते है। तो अगर आप यह व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपको इससे रिलेटेड किसी कंपनी से डीलरशिप लेनी होगी। जिसमे वह आपको इसकी सारी जानकारी देंगे और ऑटोमेशन के प्रोडक्ट भी मुहाय्या करवाएंगे। देश मे ऐसे कही सारे डीलरशिप उपलब्ध है, जीनसे आप बात कर सकते है और स्मार्ट होम बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

कितना आएगा खर्चा (Investment)

अगर आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेते है तो हर कंपनी की डीलरशिप की प्राइस अलग अलग होती है। अगर स्मार्ट होम बनाने का व्यवसाय की डीलरशिप की बात करे तो इसमे आपको 60,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक डीलरशिप मिल जाएगी, जिसके बाद आप यह काम शुरू कर सकते है।

कितना होगा मुनाफा (Profit)

कमाई की बात करे तो आप इससे लाखों में कमाई कर सकते है। लेकिन शुरुवात में आपके ग्राहक कम रहेंगे तो कमाई भी उस हिसाब से होनेवाली है। पूरे घर को स्मार्ट होम बनाने का खर्चा आपको 10,000 रुपये तक लग सकता है। वही एक रूम की बात करे तो उसमे लाइट और पंखे को स्मार्ट बनाने का खर्चा 3200 रुपये तक आ सकता है। इससे आप अपना मार्जिन निकाल सकते है। अगर आपके महीने के 15 से 20 भी क्लाइंट के घरों को स्मार्ट बनाने का काम पूरा कर लेते है तो आप आसानी से 40,000 से 50,000 रुपये कमा सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment