Jindal Steel & Power Ltd (JSPL): स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी हुई कंपनी जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कोविड के बाद इस कंपनी के शेयरों मे अच्छी तेजी आई है, जिसमे कंपनी के शेयर अप्रैल 2020 के बाद 900 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए है। जेएसपीएल के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 62.10 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 653 रुपये के लेवल पहुच गए है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 951 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
जेएसपीएल कंपनी का शेयर पहले से ही तेजी मे रहा है। पिछले 3 सालों की बात करे तो बीएसई पर इस शेयर ने 193 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करे तो इसमे 71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जेएसपीएल कंपनी का मार्केट कैप 66,917.78 करोड़ रुपये का है।
जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड शेयर के बारेमे बात करे तो 22 अगस्त 2023 को बीएसई पर 657.25 रुपये पर पहुच गया है। इसके अलावा 21 अगस्त 2023 की बात करे तो शेयर 653.45 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 700 रुपये पर है और 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 370.5 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली अडानी के शेयर ने
- 42 रुपये शेयर वाली कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
- ऐसा शेयर कभी नहीं देखा, एक साल में 1500% से अधिक रिटर्न दिया
- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, इस दिन है रिकार्ड डेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।