Best Stock Of The Day: 6 महीने मे या एक साल मे पैसा डबल करने वाले स्टॉक को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। जिनको ऐसे स्टॉक मिल जाते है वो मालामाल हो जाते है। तो हम आज आपको ऐसे ही स्टॉक के बारेमे मे बताने वाले है, जिसका शेयर ने सिर्फ 6 महीने मे निवेशकों के पैसे डबल करके मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है Versuvius India Ltd के शेयरों के बारेमे, जिसने आज गुरुवार को 20% का अपर सर्किट लगा दिया है।
पिछले छह महीने पहले इस शेयर की किंमत 1605.35 रुपये थी और आज वो बढ़कर 3218.70 रुपये पर पहुच गई है। जीन निवेशकों ने छह महीने पहले इस स्टॉक मे पैसे निवेश किए है अब उनका पैसा डबल हो चुका है। कंपनी के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 3218.70 रुपये है अरु इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 1109.05 रुपये है।
14 जुलाई 1995 को Versuvius India Ltd कंपनी के शेयर 59.50 रुपये पर थे। जो भी निवेशक इस समय मे निवेश किए होंगे और आजतक अपना धैर्य बनाया रखा होगा तो उन्हे आज 5309 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न मिल चुका होगा।
पिछले एक साल की बात करे तो इस शेयर ने 185 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस समय मे इस हर शेयर पर निवेशकों को 2091 रुपये का मुनाफा मिला है। पिछले एक महीने मे इस शेयर ने हर एक शेयर पर 965.65 रुपये का मुनाफा देकर मालामाल कर दिया है।
यह भी पढे:-
- 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 6 रुपये का डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
- 26 जुलाई को आ रहा है इस कंपनी का IPO, दाव लगाने का है सही मौका
- इस छोटी कंपनी को बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से शेयर उड़ रहे है
- इस कंपनी के शेयर 5 दिनों में 53% चढ़ गए, 1 लाख के बना दिए 1.53 लाख
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।