Stock Split 2023: अगर आपके पास भी HP Adhesives के शेयर है तो हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले है, जो आपकी काम की हो सकती है। कंपनी नें हाल ही में अपने शेयरों के 5 हिस्सों में बाटने का ऐलान किया है। HP Adhesives कंपनी ने इसका ऐलान सोमवार को किया है। उसके बाद मंगलवार को HP Adhesives के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी के शेयर के भाव 523 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे है।
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया है की, जीन शेयरों की 10 रुपये फेस वैल्यू है उनको 5 टुकड़ों में बांटा जाने वाला है। इन 5 हिस्सों में बटने के बाद कंपनी की फेस वैल्यू घट जाएगी और 2 रुपये पर आ जाएगी। लेकिन HP Adhesives कंपनी ने स्टॉक को 5 हिस्सों में बटने की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी की दी हुई जानकारी के अनुसार पता चला है की यह प्रोसेस 2 से 3 महीनों में पूरी हो जाएगी।
कंपनी के शेयर की बात करे तो HP Adhesives नें अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में 8 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही आगत पिछले 6 महीने की बात करे तो कंपनी के शेयर नें 50 प्रतिशत का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। HP Adhesives शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 546.60 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते का लो 309 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- 30 रुपए का शेयर 900 रुपये के पार पहुचा, 3 साल में 3000% देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल
- इस कंपनी को ₹8300 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन गए
- इस कंपनी के IPO की लिस्टिंग होते ही 100% का हुआ मुनाफा
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 31000% का छप्परफाड़ रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।