Stock To Buy: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसमे टाटा हेल्थकेयर फंड 10.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है। इस खबर को आते ही कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और 20 फीसदी के उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुच चुके है। हम बात कर रहे है साकार हेल्थकेयर (Sakar Healthcare Share Price) कंपनी के बारेमे, जिसके शेयर 297.80 रुपये से ऊपर चढ़कर 324.65 रुपये के भाव पर पहुच गए है। Sakar Healthcare को लगभग 50 रुपये प्रति शेयर के लेवल को बढ़ाने के लिए 3 साल लग चुके है।
हाल मे यह ऐलान हुआ है की तरजीही इश्यू (Preferential Issue) में टाटा हेल्थकेयर फंड कंपनी ने 10.8 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक रॉकेट बने और तेजी से ऊपर जा रहे है। साकार हेल्थकेयर के शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है।
बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ चुके है Sakar Healthcare के शेयर
साल 2023 की शुरुवात की बात करे तो Sakar Healthcare के शेयर 234.35 रुपये प थे और बदमे यह 2 अगस्त को 254.50 रुपये के लेवल पर पहुच चुके थे। जैसे ही इस कंपनी को टाटा का नाम जुड़ा और यह खबर फैल गई और शेयर ने बुलेट ट्रेन की तरह स्पीड पकड़ ली। सिर्फ दो दिनों मे ही साकार हेल्थकेयर (Sakar Healthcare share Price) के शेयर 324.65 रुपये के लेवल पर पहुच गए।
इस साल Sakar Healthcare कंपनी के शेयर ने 38 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। हम पिछले 6 महीने की बात करे तो कंपनी के शेयर 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने मे 30 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल मे Sakar Healthcare कंपनी के शेयर ने 65 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
तरहीजी आवंटन के माध्यम से टाटा हेल्थकेयर फंड को Sakar Healthcare के शेयर आवंटित किए जाएंगे। जिसके बाद इक्विटी शेयर के तरहीजी इश्यू के बाद साकार हेल्थकेयर कंपनी मे टाटा हेल्थकेयर फंड कंपनी की हिस्सेदारी 10.82 प्रतिशत हो जाएगी।
यह भी पढे:-
- इस एक खास खबर की वजह से Zomato के शेयर बने रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1500% का जबरदस्त रिटर्न, एक महीने कर दिए पैसे डबल
- इस छोटे बैंक का शेयर जा सकता है 60 रुपये पर
- ये कंपनी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी, साथ ही स्टॉक के होंगे 10 टुकड़े
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।