मिर्च की खेती करनी है तो मिर्च की खेती करने का सही तरीका पता होना चाहिए, जिससे आप दोगुना फसल निकाल सकते है।
अर्का मेघना, काशी सुर्ख, काशी अर्ली, पूसा सदाबहार किस्म, अर्का श्वेता यह 5 सबसे अच्छी मिर्च की किस्म माने जाते है।
मिर्च की खेती के लिए जमीन कैसी भी चलती है पर वहा पर्याप्त मात्रा में धूप आनी चाहिए।
मिर्च की खेती पूरे साल तीनों मौसम में की जाती है। पर इसकी खेती के लिए सितंबर और अक्टूबर का महीना सही माना जाता है।