Penny Stock: किसी शेयर को बूंद से सागर बनाने के लिए सिर्फ एक खबर ही काफी होती है। ऐसा ही एक स्टॉक है विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Visagar Financial Services Ltd) के है, जिसके लिए एक खबर आई है की कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगाकर 1.13 रुपये पर पहुच गए है।
कौनसी खबर है
Visagar Financial Services Ltd ने शेयर बाजार को दि हुई जानकारी के अनुसार, कंपनी अब मीडिया सेक्टर में विस्तार करने की योजना बना रही है। यह खबर जैसे ही निवेशकों को पता चली वैसे ही कंपनी के शेयर की डिमांड बढ़ गई और दिन के शुरुवात मे ही इसने अपर सर्किट लगा दिया।
कंपनी का बहीखाता
कंपनी की बात करे तो इसके फाइनेंशियल स्थिति मे काफी सुधार देखने को मिला है। 2023 में कंपनी ने 49 करोड़ रुपये नेट रेवेन्यू बना है, जो 2022 के तुलना मे 230 प्रतिशत ज्यादा है। साल 2022 मे Visagar Financial Services Ltd के शेयर का रेवेन्यू 16.82 करोड़ रुपये ही रहा था।
यह भी पढे:-
- 1 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, साथ 3% डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
- इस 1 रुपये वाले शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक
- इस शेयर ने दिया 3 साल मे दिया 2500% का जबरदस्त रिटर्न
- इस कंपनी का IPO पहले करने वाला था कंगाल, अब कर रहा मालामाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।