Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sunny Deol Bungalow: 120 करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद भी क्यों नीलाम हो रहा है सनी देओल का बंगला! जानिए वजह

Sunny Deol Bungalow News: हाल ही में सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई है, जिसने ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया हुआ है। अभितक इस फिल्म ने 336 करोड रुपये की कमाई की है। इस बीच एक और खबर सामने आई है की, सनी देओल के आलीशान बंगले की नीलामी होने वाली है, जो मुंबई में स्थित 55 करोड रुपये का आलीशान बंगला है।

दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अखबार में एक एड निकाली थी, जिसमे अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम से एक बंगला है, जिसकी किंमत 55 करोड़ रुपये है। उसको 25 सितंबर 2023 को नीलाम करने की बात की है। सनी देओल का यह घर सनी वीला से जाना जाता है, जो गांधी ग्राम रोड नॉर्थ मुंबई में स्थित है।

सनी देओल ने इस आलीशान बंगला को खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था। जिसकी रकम ब्याज के साथ के 55.99 करोड़ रुपये चुकाना था, जिसे सनी देओल ने नहीं चुकाया है। इस वजह से बैंक ने विज्ञापन जारी करते हुए इसकी नीलामी की जानकारी दी है और इसकी बेसिक प्राइस 51.43 कॉर्ड रुपये रखी है।

सनी देओल के बंगले की खास बात की जाए तो यह बहुत आलीशान है। इसमे पार्किंग उपलब्ध है। साथ में मूवी थीअटर, स्विमिंग पूल, गार्डन, हेलीपैड एरिया और बहुत से आराम करने की सुविधाये उपलब्ध है। देखने में यह बंगला काफी लक्जरी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल के पास पूरी 120 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वही कमाई की बात करे तो सनी देओल एक मूवी के 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज लेते है। लेकिन हाल ही मे रिलीज हुई गदर 2 फिल्म के लिए इन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किया है।

सनी देओल लक्जरी कारो के भी बहुत शौकीन है। इसके पास बहुत से एडवांस फीचर्स वाली कारो का कलेक्शन है। जिसमे एक Porsche, एक Audi A8, एक Range Rover, आदि जैसी लक्जरी कार इनके पास है। Sunny Deol Bungalow News

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment