Suzuki Burgman Electric Scooter: ऑटोमोबाईल के सेक्टर में Suzuki कंपनी बहुत बड़ी है। अब सुजुकी कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार मे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही मे सुजुकी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Burgman भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखि गई है। तो चलिए जानते है Suzuki Burgman Electric Scooter के फीचर्स और किंमत के बारेमे।
Suzuki Burgman Electric Scooter
हाल ही में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन की पेटेंट करवा लिया है। इसके पहले Suzuki कंपनी ने जापान में ‘E Burgman’ नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जापान में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कम रखी गई है। पर जब भारतीय बाजार मे यह स्कूटर लॉन्च होगी तब इसकी रेंज मे बदलाव देखने को मिल सकता है। यह रेंज भारतीय सड़कों और अंतर के हिसाब से होगा।
Suzuki Burgman Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक Suzuki Burgman Electric Scooter भारतीय बाजार में 120 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 80 किमी प्रति घंटा की दी जा सकती है। इसके साथ ही सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमुवेबल बैटरी का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।
Suzuki Burgman Electric Scooter की किंमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी की बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल 2023 के अंत तक भारतीय बाजार मे लॉन्च कीया जा सकता है। इस स्कूटर की किंमत की बात करे तो यह लगभग 1,05,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये एक्स शोरूम मे मिल सकती है। इस स्कूटर की किंमत लॉन्च के वक्त तय हो सकती है। इस स्कूटर मे पप्रीमियम फीचर्स और डिजाइन डीए जाएंगे, जिसकी वजह से इसकी किंमत ओर भी बढ़ सकती है।
Suzuki Burgman Electric Scooter कब लॉन्च होने वाली है, इसका खुलासा कंपनी के तरफ से ऑफिसियली नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर साल के अंत तक लॉन्च होगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद बहुत इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने वाली है। जैसे ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, बजाज चेतक, टीवीएस जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है।
यह भी पढे:-