Swaraj Tractor: ट्रैक्टर की सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ट्रैक्टर Swaraj Tractor है, जिसकी नई सीरीज को मार्केट में पेश कर दी गई है। इस नए स्वराज Target 630 ट्रैक्टर में जो इंजन दिया गया है वो 29 HP और PTO HP 24 का है। इसके साथ ही ट्रैक्टर में 9 आगे के गेयर और 3 पीछे के गेयर दिए गए है। तो चलिए जानते है इस नए Swaraj Tractor के बारेमें।
Swaraj Tractor Details
स्वराज कंपनी का नया ट्रैक्टर एक Swaraj Target 630 एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में नए फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे यह ट्रैक्टर और भी ज्यादा एडवांस दिखाई देगा। इसकी किंमत किफायती देखने को मिलेही और साथ में माइलेज भी अच्छा रहने वाला है।
स्वराज Target 630 ट्रैक्टर का इंजन
Swaraj Target 630 Tractor में 11 HP पॉवर वाला 1 सिलेंडर इंजन दिया गया है। स्वराज कोड की इंजन की पावर खेत में एक अच्छा माइलेज देगी। स्वराज का यह ट्रैक्टर एक मिनी ट्रैक्टर है जिसको बाग बगीचों आदि जैसे कामों के लिए अच्छा पावर देगा।
Swaraj Target 630 का डिजाइन
नए स्वराज टारगेट 630 के का डिजाइन और लुक बहुत ही आकर्षक दिया गया है। यह ट्रैक्टर किसानों के लिए अच्छी गुणवत्ता, उचित मूल्य और सर्वोत्तम सुविधाओ के सभी प्रकार के उपयोग के लिए है। इस ट्रैक्टर को हर किसानों के बाजत के हिसाब से बनाया गया है।
यह भी पढे:-