Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Tata Altroz CNG Launch: टाटा कंपनी की अल्ट्रोज सीएनजी कल हो सकती है लॉन्च, देगी इतना माइलेज

Tata Altroz CNG Launch: टाटा मोटर्स ने हाल ही यह जानकारी दी है की 19 अप्रैल 2023 को टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के नए मोडेल की प्राइस की घोषणा करने वाली है। जल्द ही यह कार अच्छे माइलेज और फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। टाटा कंपनी ने इस साल इस कार को ऑटो एक्सपो मे पेश किया था। इस कार मे ट्विन सिएननजी के सिलिन्डर देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से कार के बूटस्पेस मे अच्छी जगह देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते है इस Tata Altroz CNG कार के फीचर्स, किंमत, माइलेज के बारेमे।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार मे सीएनजी के साथ ही 1.2L का पेट्रोल इंजिन दिया है। सीएनजी के साथ यह इंजिन 76bhp पावर और 97Nm का टॉर्क प्रोडूस करता है और पेट्रोल इंजिन के साथ यह 84 bhp पावर और 113Nm का टॉर्क प्रोडूस् करता है।

अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज मे मिलेंगे दो सीएनजी टैंक

  • टाटा कंपनी की अपकमिंग कार Tata Altroz CNG मे 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलेंगे, जिसकी वजह से बूट स्पेस मे ज्यादा जगह देखने को मिलेगी।
  • इस कार मे फास्ट रिफ्यूलिंग, फ्यूल के लिए ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फ़िल्टर मिलेगा। ऑटो स्विच फ्यूल की वजह से जैसे ही फ्यूल भरेंगे तो इंजिन अपने आप बंद होगा।
  • यह पहला मॉडेल होगा जिसमे लीकेज डिटेक्शन तकनीक देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से अगर गैस लीक होगी तो अपने आप ही यह पेट्रोल पर स्विच हो जाएगा।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मे मिलंगे यह खास फीचर्स

  • इस नए टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वाले मॉडेल का डिजाइन वैसा ही है जैसा रेगुलर मे अल्ट्रोज के पेट्रोल और डिजेल मॉडेल का है।
  • इसके रियर और फ्रन्ट विंडशील्ड मे सीएनजी स्टिकर लगाया है।
  • इस कार मे 7 इंच का इफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है, जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कोनेक्टिविटी का फेयतिरेस दिया है।
  • इसके साथ इस अपकमिंग अल्ट्रोज मे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेड्लैम्प, एलईडी डिआरएल, इलेक्ट्रिक सनरुफ, लेदर सीट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो फोल्डींग ओआरवीएम, 6 एरबैग जैसे फीचर्स मिलते है।

टोयोटा ग्लैंजा से होगा मुकाबला

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मॉडेल लॉन्च होने के बाद ये कार सीधे टोयोटा ग्लैंजा और सूजिकि बैलेनो सीएनजी मॉडेल को टक्कर देने वाली है।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment