टाटा मोटर्स मे से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कार Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन साल के Q2 की बात करे तो टियागो EV ने सबका दिल जीत लिया। अब महिंद्रा कंपनी ने भी Tata Nexon EV को टक्कर देने XUV400 EV को लॉन्च कर दिया है। अगर टाटा नेक्सन ईवी की सेल्स की बात करे तो अप्रैल से जून तक इसके 5,072 यूनिट बिक चुकी है। इस दौरान ही Mahindra XUV400 की सिर्फ 2.234 यूनिट ही बिक चुकी है। यानि ये मानलों की दोनों के बीच 2.838 यूनिट का अंतर है।
50 हजार से भी ज्यादा यूनिट हो चुकी है सेल
Tata Nexon EV ने जून सेल्स का एक नया रिकार्ड बनाया है। जून महीने मे इस इलेक्ट्रिक SUV की अब तक 50 हजार से भी ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी है। नेक्सन ईवी को 500 से भी ज्यादा शहरों मे बेच चुके है और बिक ही रहे है। इसकी डिमांड अच्छी खासी दिखाई दे रही है। Tata Nexon की जितनी भी सेल्स हुई है उसमे इलेक्ट्रिक मॉडल का 15% ही हिस्सा है। बाकी सब पेट्रोल और डीजल मॉडल से आ रहा है।
Tata Nexon EV के प्राइम वेरिएंट मे 30.2kWh की बैटरी पैक दिया गया है। इसको फूल चार्ज करने पर यह 312km की रेंज देती है। किंमत की बात करे तो Tata Nexon EV 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है। Tata Nexon EV मे और बी एक वेरिएंट आता है, जो नेक्सन ईवी मैक्स है। इसमे 40.5kWh की बैटरी पैक मिलता है। इसको फूल चार्ज करने पर यह 453Km की रेंज देती है। इस मॉडल की किंमत की बात करे तो यह 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये तक मिल जाती है।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की जानकारी
Tata Nexon EV Max मे 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क उत्पादन करती है। यह वेरिएंट मे 3 ड्राइविंग मोड के साथ आती है। Tata Nexon EV Max को 80% चार्ज करने के लिए 50kW DC फास्ट चार्जर ने 1 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही कार 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ आती है।
यह भी पढे:-