Tata Sierra Electric Car: अगर आपको टाटा की इलेक्ट्रिक कार पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही मार्केट मे टाटा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Sierra को लॉन्च करने वाली है, जो MG कॉमेट को टक्कर देगी। टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार देखने की झक्कास और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च होगी, जिसमे 400 किलोमीटर तक की एक पावरफूल रेंज देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते है Tata Sierra Electric Car फीचर्स, बैटरी, रेंज और किंमत के बारेमे।
Tata Sierra Electric Car
टाटा कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है, जिसमे दमदार फीचर्स और एक आकर्षक डिजाइन रहने वाला है। 400 किलोमीटर की रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक कार और भी पावरफूल होगी। तो चलिए जानते है Tata Sierra Electric Car के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।
Tata Sierra Electric Car की बैटरी
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार Tata Sierra की बैटरी की बात करे तो इसमे एक 69kWh की पावरफूल बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। इस बैटरी को कार मे दो सेक्शन मे बांटा है, जिसमे एक सेक्शन मे फ्लोर मे बैटरी को लगाया है और दूसरे सेक्शन मे बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को दो वेरिएंट्स मे लॉन्च किया जाएगा। एक FWD (सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर) और दूसरा AWD (टू इलेक्ट्रिक मोटर्स)। इस वजह से कार की पेरफ़ॉर्मेंस अच्छी होगी और अनुभव भी अच्छा होगा।
Tata Sierra Electric Car के फीचर्स
नई Tata Sierra Electric Car के फीचर्स की बात करे तो इसमे कही सारे अडवांस फीचर्स दिए जा सकते है। जिसमे एक 12.12 इंच का इन्फोटेनमेंट तचसक्रिन सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके सहट ही इसमे आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट का फीचर्स देखने को मिलेगा। इस कार मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहेगा और के 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन मिलेगा। सबका पसंदिता पैनोरैमिक सनरुफ भी मिलेगा। सेफ़्टी फीचर्स की बात करे तो सीमे 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया जाएगा, जिससे आप पार्किंग और कार को रिवर्स आसानी से कर सकते है। 19 इंच के अलॉइ व्हील्स भी मिलते है।
Tata Sierra Electric Car की रेंज
अंदाजा लगाया जा रहा है की इस कार मे 400 किमी की रेंज देखने को मिल सकती है, जिससे आप एक बार फूल चार्ज करने पर कही भी आ जा सकते है। हाला की इसका कंपनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढे:-