Tata Tiago EV Booking Start: आज से टाटा की सबसे सस्ती एवी की बुकिंग शुरू हुई, 21,000 में करे बुक

Tata Tiago EV Bookings Start: 10 अक्टूबर से टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV 2022 की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। इस दीवाली के मौके पर टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को 21,000 में बुक करे। टाटा ने इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपए है और इसको दीवाली के पहले 21,000 में प्री बुकिंग कर सकते है। प्री बुकिंग करने के लिए अपने एरिया के नजदीकी डीलर्स के पास जाकर इस नई Tata Tiago EV की बुकिंग की जा सकती है। अगर आप भी इस दीवाली पर कार लेने की सोच रहे है तो Tata Tiago EV आपके लिए बेस्ट कार हो सकती है। जनवरी में होगी डिलीवरी।

Tata Tiago EV Booking Start: आज से टाटा की सबसे सस्ती एवी की बुकिंग शुरू हुई, 21,000 में करे बुक
Tata Tiago EV Booking Start

जनवरी में की जायेगी डिलीवरी (Tata Tiago EV Booking Delivery)

Tata Tiago EV के 2000 यूनिट्स की बुकिंग लॉन्च के दिन ही की जा चुकी थी। लांच के दिन बुकिंग करने का मौका सिर्फ टाटा के पुराने ग्राहकों को हो मिला था और 10 अक्टूबर से इस कार की प्री बुकिंग की जा रही है, जो सभी कर सकते है। इस कार की डिलिवरी जनवरी 2023 में की जाने वाली है। कंपनी का दावा है की यह कार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की दूरी पार कर सकती है। इसके अलावा यह कार 5.7 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती है।

Tata Tiago EV में है दो बैटरी पैक

टाटा टियागो ईवी को दो दमदार बैटरी पैक और चार वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स में इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया है।

कहा कर सकते है बुकिंग (How To Book Tata Tiago)

टाटा कंपनी ने इस नई कार की बुकिंग के दो ऑप्शन रखे है। अगर आप खूदसे इस कार को ऑनलाइन बुक करवाना चाहते है तो टाटा टिआगो के ऑफिसियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाकर बुक कर सकते है। इसके लिए आपको 21,000 रुपए देने होंगे। इसके अलावा इस कार को आप किसी भी टाटा के डीलरशिप में जाकर बुकिंग कर सकते है।

Rate this post

1 thought on “Tata Tiago EV Booking Start: आज से टाटा की सबसे सस्ती एवी की बुकिंग शुरू हुई, 21,000 में करे बुक”

Leave a Comment