देश मे इलेक्ट्रिक कार बाजार धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे मे टाटा कंपनी लोगों का कम बजट देखके सस्ती कार TATA Tiago EV को लॉन्च किया है। टाटा कंपनी की नई इलेक्ट्रिक का TATA Tiago EV 15 लाख के नीचे मे मिल रही है जिसमे कम बजट वाले लोग भी इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकेंगे। टाटा की टियागो कार बाजार मे बिकनी शुरू हो चुकी है और यह टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

टाटा टियागो की रेंज की बात करे तो TATA Tiago EV 24kWh के बड़े बैटरी पैक के 315km की रेंज के साथ यह कार आती है। इस कार को सिट्रॉएन eC3 और MG कॉमेट को सीधा टक्कर देती है।
टाटा टियागो के फीचर्स की बात करे तो इसमे कनेक्टेड कार टेक, टायर प्रेशर मोनेटेरींग सिस्टम, ऑटो हेड्लैम्प, क्लाइमिट कंट्रोल के साथ बहुत से फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक कार आती है। सुरक्षा मे सबसे आगे है यह कार, 4 स्टार के रेटिंग के साथ मार्केट मे आती है।
इस टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की किंमत की बात करे तो यह आपके ईएमआई के साथ राशन का भी खर्च बचा लेगी। इस इलेक्ट्रिक कार के बहुत से वेरिएंट्स 10 लाख रुपये के नीचे आते है, जिसमे शुरुवाती किंमत एक्स शोरूम मे 8.49 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप मोडेल की किंमत एक्स शोरूम 11.7 लाख रुपये है। कम किंमत मे इलेक्ट्रिक कार मिल रही और आपको इसमे पेट्रोल का खर्च भी नहीं आनेवाला, जिसकी वजह से आप बहुत सा पैसा बचा सकते हो।
अन्य पढे:- टोयोटा की 7 सीटर कार के फीचर्स