Tata Group Share: आज हम आपको ऐसे टाटा ग्रुप के शेयर के बारेमे बताने वाले है, जो गुरुवार के दिन रॉकेट बन गया है। यह तेजी जून तिमाही मे प्रॉफ़िट और महाराष्ट्र सरकार के साथ डील की वजह से देखने को मिली है। गुरुवार को टाटा पावर (Tata Power Share) के शेयर बीएसई पर 2.87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 214.65 रुपये पर पहुच गए है। अप्रैल से जून महीने तक टाटा पावर कंपनी को 29 प्रतिशत का लाभ हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी का प्रॉफ़िट अब 1,140.97 करोड रुपये हो चुका है।
प्राइवेट सेक्टर की बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर को चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल-जून के तिमाही मे 29 प्रतिशत का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वर्ष इसी समय के तिमाही मे कंपनी को 883.54 करोड रुपये का लाभ हुआ था और इस साल 1,140.97 करोड रुपये का लाभ हुआ है।
टाटा पावर ने शेयर मार्केट को दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी की आय बढ़कर 15,484.71 करोड रुपये हो चुकी है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की कंपनी के साथ हाल ही मे महराष्ट सरकार के साथ एक डील हुई है। इस डील मे कंपनी को पंप्ड हाईड्रो स्टोरेज से जुड़ी हुई डो परियोजना पर काम करना है,जिसकी लिए महाराष्ट्र सरकार ने 13,000 करोड रुपये इस डील मे निवेश किए है। इस परियोजना में कुल क्षमता 2,800 मेगावाट की होने वली है। इसके तहत 6,000 लोगों को रोजगार मिलने वाला है
यह भी पढे:-
- इस कंपनी को 300 इलेक्ट्रिक कार का मिला बड़ा ऑर्डर
- 4 महीने पहले ओपन हुआ था IPO, अब 1 लाख के बना दिए 4 लाख
- रेलवे से जुड़ी हुई इस कंपनी को मिले ₹32486 करोड़ के ऑर्डर
- इस कंपनी के बारेमे ऐसी खबर आई की शेयरों ने अपर सर्किट लगा दिया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।