Small Business Idea: अगर आप कोई सरकारी नोकरी या प्राइवेट जॉब करते है। जिसकी पगार से आपका खर्चा नहीं चल रहा है और कोई Unique Business Idea की तलाश मे है। तो आज हम आपको इस लेख मे ऐसे ही एक Part Time Business Idea के बारेमे बताने वाले है, जिसे शुरू करके आप नोकरी के साथ एक एक्स्ट्रा पैसे कमाने शुरू कर दोगे। यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमे आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना है फिर लाइफटाइम कमाई चालू रहने वाली है। तो चलिए जानते है इस Part Time Small Business Idea के बारेमे।
नौकरी के साथ शुरू करे ये पार्ट टाइम कमाई वाला व्यवसाय (Part Time Small Business Idea)
अब देश मे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कही सारे युवाए घर बैठे है और कुछ नौकरी कर रहे है। तो जो आज हम आपको व्यवसाय के बारेमे बताने वाले है वो नौकरी वाले और घर बैठे बेरोजगार युवा भी कर सकते है। यह व्यवसाय टेंट हाउस बिजनेस आयडिया (Tent House Business Idea) है, जिसमे आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना है और फिर काम करके पैसे कमाना है। इस बिजनेस की डिमांड काफी ज्यादा है।
आजकल हर जगह कोई शादी, त्योहार या कोई फंगक्शन रहा तो टेंट हाउस वाले को बुलाते है और कार्यक्रम के लिए सजाते हो। आजकल बिना तंबू लगाए और बिना कुर्सी के कोई भी कार्यक्रम और समारोह पूरा नहीं होता। ऐसे में आप यह बिजनेस पार्ट टाइम नौकरी के साथ शुरू करते है तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है इस Tent House Business Idea के बारेमे।
स्मार्ट होम बनाने का बिजनेस शुरू करके कमाए लाखों मे
टेंट हाउस व्यवसाय में लागत (Investment)
अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे है तो आप शुरुवात में छोटे लेवल से शुरू कर सकते है। इसमे आपको लगभग 1 लाख से 2 लाख रुपये तक निवेश करना पड़ सकता है। अगर आपके पास इससे भी ज्यादा बजट है तो आप इसको बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है। यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितना इन्वेस्टमेंट के लिए तयार है।
टेंट हाउस व्यवसाय के बारेमे जानकारी
अगर आप इस टेंट हाउस के व्यवसाय को शुरू करते है तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी लेनी होगी और खुद भी इस काम को सीखना होगा। जिससे आपको इस व्यवसायके बारेमे कैसे काम होता है यह सब पता रहेगा। उसके बाद आपको टेंट हाउस व्यवसाय के लिए आवश्यक सामग्री लेनी होगी, जैसे बांस, लोहे के पाइप, कुर्सी, पंखा, टेंट, कालीन, एलईडी लाइट्स, सजावट के सामान, जनरेटर, आदि जैसे बहुत से सामानों की आवश्यकता होगी। इन सामानों के रखने के लिए आपको एक गोदाम की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आप कुछ अपने नीचे 2 से 3 मजूर को रख सकते है, जिनको आप महीने के पगार पर रख सकते है।
कितनी होगी कमाई
टेंट हाउस के व्यवसाय से आप बहुत पैसा कमा सकते है। यह व्यवसाय ज्यादातर गर्मियों के मौसम में चलता है लेकिन बाकी मौसम मे भी अब चलता है, जिसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल शादी, पार्टी, रीसेप्शन पार्टी, बर्थ्डै पार्टी, आदि जैसे कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा होता है। इस व्यवसाय में अगर आपको रोज के ऑर्डर आते रहते है तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। अगर आप इसको पार्ट टाइम व्यवसाय भी करते है तो भी आप आसानी से 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते है। धीरे धीरे यह व्यवसाय बढ़ता जाएगा तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी और आप एक दिन अपने नौकरी से भी ज्यादा इस Tent House Business से कमाने लग जाओगे।
यह भी पढे:-