Simple One Electric Scooter: इलेक्ट्रिकल स्कूटर के सेगमेंट मे तहलका मचाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को कंपनी ने बहुत दिनों के बाद अब लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सबसे ज्यादा रेंज देने वाली स्कूटर मे से एक है। इसमे आप सिंगल चार्ज पर 203 किमी की रेंज पा सकते है। तो चलिए जानते है Simple One Electric Scooter के फीचर्स, टॉप स्पीड, रेंज और अन्य जानकारी के बारेमे।
Simple One Electric Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सबसे अच्छी रेंज देने वाली स्कूटर मे से एक Simple One Electric Scooter भी है। इस स्कूटर को 2021 मे ही पेश किया था पर इसको ऑफिसियली साल 2023 पर के मे महीने मे लॉन्च किया गया। लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग मे तेजी देखी गई है। अब कंपनी ने इस Simple One Electric Scooter की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है की यह Electric Scooter 1 किमी चलाने के लिए सिर्फ 19 पैसा ही खर्चा होगा। यानी आप सिर्फ 19 पैसे मे 1 किमी का अंतर तय कर सकेंगे।
बैटरी और रेंज (Simple One Electric Scooter Battery & Range)
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 4.8kWh की IP67 सर्टीफाइड बैटरी के साथ आती है, जिसमे धूल और पानी का कुछ भी असर नहीं होने वाला है। इसके साथ ही Simple One Electric Scooter मे 4.5 KW का नॉमिनल मोटर दिया है, जो 4.5 KW का पीक परफॉरमेंस जनरेट करने मे सक्षम है। इसके साथ ही यह मोटर 72Nm की पीक टॉर्क भी जनरेट करती है। Simple One Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात करे तो यह 105 किलोमीटर की है।
कंपनी का दावा है की Simple One Electric Scooter इको मोड में सिंगल चार्ज पर 203 किलोमीटर तक जा सकती है। अगर हम बात करे तो एक Electric Scooter की रेंज इसपर बैठने वाले व्यक्ति के वजन, टायर प्रेशर और अन्य फ़ैक्टर्स भी निर्भर होती है। इसके साथ ही कंपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर मे Eco, RIde, Dash और Sonic मोड देती है।
घरेलू चार्जर से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फूल चार्ज होने मे 3 घंटे 15 मिनट मे फूल चार्ज किया जा सकता है और वही इसके पोर्टेबल फास्ट चार्जर से फूल चार्ज होने मे मात्र 75 मिनट का समय लगता है। यह स्कूटर सिर्फ 2.95 सेकंड मे 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
किंमत और बुकिंग (Simple One Electric Scooter Price & Booking)
अगर आप Simple One Electric Scooter को लेने की सोच रहे है तो इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते है। इस स्कूटर की किंमत लगभग 1,45,000 एक्स शोरूम से शुरू होती है।
यह भी पढे:-