Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2500 रुपये से लुढ़ककर 168 रुपये पर आया इस शेयर का भाव, अब कंपनी को मिली 2 अच्छी न्यूज, अब आगे क्या?

आज हम आपको ऐसे शेयर के बरेमें बताने वाले है, जो 2500 रुपये के भाव से गिरकर सीधा 168 रुपये पर आ गया। अब कंपनी के बारेमे एक गुड न्यूज आई है, जिसकी वजह से शेयर फिरसे रफ्तार पकड़ेगा या नहीं इस लेख में जानने वाले है। हम बात कर रहे है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd Share) शेयर के बारेमे। अनिल अंबानी की यह कंपनी कंस्ट्रक्शन से जुड़ी हुई है।

कंपनी की नेट सेल और नेट लॉस

इस साल के जून तिमाही में कंपनी के नेट सेल में 67.24 प्रतिशत की कमी आई है, जिसमे कंपनी का प्रॉफ़िट 64.10 करोड रुपये ही रहा है। इस तिमाही में एक साल पहले कंपनी ने 195.65 करोड रुपये की नेट सेल की थी। लेकिन कंपनी को इस साल नेट लॉस में कमी देखि गई है। इस तिमाही में कंपनी को नेट लॉस 116.45 करोड रुपये हुआ है। इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी का नेट लॉस 550.55 करोड रुपये था।

शेयरों में आई गिरावट

कंस्ट्रक्शन की कंपनी Reliance Infrastructure Ltd के शेयर इस साल दबाव में है, जो शुक्रवार को शेयर में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक हफ्ते में ही कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत नीचे गिर चुके है। कंपनि के शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो 215.50 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 114.50 रुपये है।

2008 में शेयर के भाव थे 2500 रुपये से भी ज्यादा

आपके जानकारी के लिए बता दे की, 2008 में Reliance Infrastructure Ltd Share का शेयर 2515 रुपये तक थे। ऑस समय दुनिया में आर्थिक मंदी चालू थी और इसका असर शेयर बाजार पर भी देखा गया था।

रिलायंस के लिए मिली गुड न्यूज

हाल में कंपनी के बारे में दो अच्छी न्यूज आई है। एक मामले में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को अदालत ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर-आईएनएफए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीके ट्रोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (टीकेटीआर) को 1204 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि अदालत ने एनएचएआई को राशि जमा करने का निर्देश दिया है। हम इस रकम का इस्तेमाल कर्ज कम करने में करेंगे

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment