Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

₹404 से लुढ़ककर ₹17 रुपये पर आया शेयर, एक शख्स की वजह से निवेशक हुए बर्बाद

Yes Bank Share Price: बहुत दिनों से रुक हुआ शेयर यस बैंक मे अब कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। प्राइवेट सेक्टर का बैंक यस बैंक (Yes Bank Share) के शेयर शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 16.97 रुपये पर अपना कारोबार करके बंद हुए। यह शेयर ने 404 रुपये से लुढ़ककर 17 रुपये पर और अपने निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान करवा दिया है। तो चलिए जानते है Yes Bank Share Price के बारेमे पूरी जानकारी।

404 रुपये पर था भाव (Yes Bank Share)

यस बैंक के शेयर की बात करे तो अगस्त 2019 मे यह शेयर 404 रुपये के भाव पर था। उसके बाद इस बैंक के शेयर के बारेमे नेगटिव खबरे आने लगी और Yes Bank का शेयर पर इसका असर पड़ने की वजह से नीचे गिर गया। बादमे साल 2020 मे ऐसा समय आया की प्राइवेट सेक्टर की पावरफूल बैंक Yes Bank के शेयर 404 से लुढ़ककर 5 रुपये से भी नीचे आ गए थे। 2005 मे यस बैंक का आईपीओ आया था, जिसकी लिस्टिंग शेयर बाजार मे हो गई थी।

इस वजह से खराब हुए यस बैंक के हालात

साल 2016 के बाद से ही यस बैंक के लिए बहुत सी निगेटिव खबरे आना चालू हुई थी। बैंक के फाउन्डर राणा कपूर थे। उसके बाद आरबीआई (RBI) 2018 मे राणा कपूर को एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त होने की मंजूरी दे दी थी। राणा कपूर के हाथों मे बैंक आते ही बैंक का बुरा समय शुरू हो चुका था। यस बैंक मे लगातार घाटा होते चला जा रहा था और एनपीए मे बढ़ोत्तरी होती चली जा रही थी। राणा कपूर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगने चालू हुए। उनपर शेल कंपनियां बनाकर पैसों की हेराफेरी की ऐसे भी आरोप लगे और जीन कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे भी लोग थे।

यह सब होने के बाद राणा कपूर कंपनी मे अपनी हिस्सेदारी कम करते गए। इस बीच सभी विदेशी फंड हाउस ने और क्रेडिट एजेंसियों ने यस बैंक का आउटलुक को निगेटिव बना दिया। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक पर अपनी निगरानी बढ़ा दी और यस बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment