Multibagger Stock News: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे जिसने 31,000 प्रतिशत का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह रिटर्न सिर्फ 10 सालों के अंदर दिया है। हम बात कर रहे है शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयर के बारेमे, जिसने अपने निवेशकों को पैसेवाला बना दिया है। पिछले 10 साल पहले कंपनी के शेयर 2 रुपये पर थे, जो अब वर्तमान में 550 रुपये के पार चला गया है। तो चलिए जानते है इस शेयर के बारेमे।
1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये से भी अधिक
शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयरों की बात करे तो यह 21 अगस्त 2013 को बीएसई पर 1.75 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 25 अगस्त 2023 को बीएसई पर 556.30 रुपये पर पहुच गए है। इस दौरान कंपनी के सहर ने 31000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस शेयर मे सिर्फ 1 लाख रुपये भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती।
3 साल में दिया 1900 प्रतिशत का रिटर्न
शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयर की पिछले 3 साल की बात करे तो इसमे काफी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2020 मे बीएसई पर 27.10 रुपये पर थे जॉ अब बढ़कर 25 अगस्त 2023 को बीएसई पर 556.30 रुपये बंद हुए। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 1953 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो 730 रुपये पर है और 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो यह 359.40 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद इस शेयर ने पकड़ी तेजी, 5 दिनों में ही ₹832 चढ़ा ऊपर
- 1.3 रुपये का शेयर 29 रुपये पर पहुचा, इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया 2200% से भी ज्यादा का रिटर्न
- इस कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 53% का दिया रिटर्न
- 1 साल में 523% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।