Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस की फेमस सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है का जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बारेमे बहुत सी खबरे आ रहे है। शो की कहानी को 20 साल आगे बढ़ाया जाएगा और हर्षद चोपड़ा के साथ प्रणाली राठौड़ भी इस शो को अलविदा कहेंगे और नए किरदारों की एंट्री होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की इस सीरियल की आखरी एपिसोड की शूटिंग 10 नवंबर को की जाने वाली है। इसीके साथ अभिमन्यु और अक्षरा की लव स्टोरी भी खत्म हो जाएगा और उसके बाद उनके बच्चे बढ़े होने वाले है और उनकी कहानी आगे दिखाई जाएगी। इसके लिए नए कास्ट के नाम सामने आ चुके है, जिनमे रणदीप रायम फहमान खान, अनुष्का सेन, तेजस्वी प्रकाश, हेली शाह, जन्नत जुबैर और महिमा मकवाना दिखने वाले है।
पिछले 14 सालों से यह सिरीयल टीवी पर अपना कब्जा करके रखी है और इसके फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। हाल ही आए अपडेट्स के अनुसार कहा जाए तो इसमे शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला मुख्य रोल निभाने वाले है। इसके साथ ही लीप के बाद आने वाले नए सीजन में श्रुति उलफ़त और संदीप सजोरे शहजादा के माता और पिता का रोल प्ले करने वाले है।
इसमे प्रणाली राठौड़ को भी रखा जाएगा, लेकीन उनका किरदार अलग रह सकता है। इसके अअलावा बड़ी उम्र वाली अक्षरा का किरदार प्रीति अमीन निभाने वाली है, जो कथा अनकही की एक्ट्रेस है।
यह भी पढे:-
- दूसरे दिन लिओ ने तोड़ दिए रिकार्ड, थलपती विजय की फिल्म नें किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
- अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी का होगा द एंड, आनेवाला है सीरियल का नया सीजन
- Leo Box Office Collection Day 1
- आलिया भट्ट को मिला 69वा नैशनल फिल्म अवॉर्ड, शादी का जोड़ा पहनकर गई अवॉर्ड लेने पहुची
- सिनेमाघरों में धूम मचा रही है थलपती विजय की लियो, जानिए कब होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज