Car Launch: दोस्तों अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट 10 लाख के अंदर है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खुसखबरी है। अगले महीने अप्रैल 2023 मे छोटी, सस्ती से लेकर एसयूवी तक भारतीय कार बाजार मे बहुत कार लॉन्च होने जा रही है। तो हम इस ब्लॉग मे आप जानने वाले है 3 ऐसी कार जो अगले महीने लॉन्च होनेवाली है, जिनकी किंमत 10 लाख के अंदर होगी। इसमे से एक इलेक्ट्रिकल कार भी है। तो चलिए जानते है।

1) मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
यह कार मारुति सूझकी बलेनो पर आधारित है, जो एक सबकम्पैक्ट एसयूवी है। यह कार रेनॉल्ट कीगर और निसान मैग्नाइट को सीधा टककर देगी। इस कार मे आपो 1.० लीटर का, तीन सिलेंडर टरबों पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन देखने को मिलेगा, जो 100hp और 147.6 Nm का टॉर्क प्रोडूस करता है। कार की लुक की बात करे तो इस कार का इन्टीरीअर बलेनो के इन्टीरीअर के साथ बहुत मैच करता है। बाकी फीचर्स की बात करे तो इसमे वायरलेस चार्जर, इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले के साथ अन्य बहुत से फीचर्स मिलते है। फिलहाल इस कार की किंमत का खुलासा नहीं हुआ है पर रिपोर्ट के मुताबिक यह कार 10 लाख के अंदर के कीमत मे लॉन्च हो सकती है।
2) MG Comet
MG Comet यह कार एक इलेक्ट्रिक कार है, जो 10 लाख रुपये के रेंज मे लॉन्च होगी। यह एमजी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिकल वीइकल मे से एक होगी, जो सीधे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोजन ईसी3 को मुकाबला देगी।
3) Lexus RX
इस लिस्ट मे तीसरी कार जो अगले महीने लॉन्च होने वाली है और 10 लाख के रेंज मे देखने को मिलेगी को Lexux RX है। यह एक लक्झरी क्रॉसोवर है, जिसको अप्रैल 2023 मे लॉन्च कीया जा सकता है। हालकी की इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म होने को है, पर उम्मीद है की अप्रैल मे लॉन्च हो सकती है।