देश मे बाइक का मार्केट बहुत बड़ा है, हर कोई अपने लिए एक बाइक या स्कूटर खरीदना चाहता है। तो हम उनके लिए आज इस लेख मे कुछ बाइक के बारेमे बताने वाले है, जॉ अगले महीने अगस्त मे लॉन्च होने वाली है। इस लिस्ट मे Royal Enfield से लेकर Hero Motocorps और Honda की बाइक्स भी शामिल है। ग्राहकों को इन बाइक्स के लॉन्च के बाद 160सीसी से लेकर 350 सीसी इंजन पावर वाले बाइक्स को चुनने का मौका मिलेगा और उनका नई बाइक्स लेने का भी सपना पूरा हो जाएगा। तो चलिए जानते उन तीन दमदार बाइक्स के बारेमे।
#1 Royal Enfield Bullet 350
देश मे सबसे ज्यादा मशहूर और सबकी पसंदिता बाइक ज्यादा तर Bullet 350 होती है। इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज मे अगस्त मे लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए इस बाइक का कंपनी ने एक टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर के अनुसार Royal Enfield Bullet 350 को अगले महीने 30 अगस्त को मार्केट मे लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को कंपनी ने एक नए जनरेशन प्लेटफॉर्म पर तयार किया जा रहा है, जिसमे बहुत से बदलाव किए जाएंगे और फीचर्स दिए जानेवाले है।
Royal Enfield Bullet 350 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखे जाएंगे। लेकिन इसमे पुराने स्पोक व्हील और पुराने स्कूल बॉडी पैनल वैसेच दिए जाने वाले है। बाइक के सस्पेंशन की बात करे तो 2023 की इस Bullet 350 मे सामने 350 वाला टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे 350 वाला ट्विन शॉक अब्सॉर्बर दिया जा सकता है।
बाइक के के इंजन की बात करे तो Bullet 350 मे 346सीसी वाला एक पावरफूल इंजन दिया जाएगा, जिसमे 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ऐसा कहा जा रहा है की, इस बाइक मे नया अपडेट आने के बाद Royal Enfield Bullet 350 का इंजन को और ज्यादा रिफाइंड कीया जा सकता है। इसकी वजह से आपको इस बाइक मे स्मूथ परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।
#2 Honda SP 160
खबरों से पता चला है की, जल्दी ही Honda कंपनी अपनी नई बाइक Honda SP 160 को लॉन्च करने वाली है, जिसका डिजाइन और लुक SP 125 जैसा ही रहेगा। लेकिन इस बाइक मे इंजन बड़ा उपयोग किया जाने वाला है। हाला की इस बाइक के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है पर फेस्टिव सीजन को ध्यान मे रखते हुए Honda SP 160 को अगस्त महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
होंडा कंपनी ने पहले घोषणा करके बताया था की वह नई 160cc की बाइक पर काम कर रहा है पर अब मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की बाइक का नाम Honda SP 160 दिया जा रहा है। इस बाइक मे 162.7 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कीया जा सकता है, जो 12.9bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन मे 5 स्पीड गेयरबॉक्स को दिया जा सकता है।
#3 Hero Karizma
घरेलू बाजार मे तहलका मचाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी फिरसे अपनी नई बाइक्स Karizma को लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल 20 साल पहले बहुत प्रसिद्ध था, लेकिन 2019 मे इसको डिसकन्टिन्यू कर दिया गया था। बादमे अब 29 अगस्त 2023 को इसमे बदलाव करके एक नए अंदाज मे लॉन्च किया जाने वाला है।
इस बाइक मे 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है और इसको एकदम नए प्लेटफॉर्म मे तयार कर सकते है। हाला की इसके बारेमे ज्यादा कोई जानकारी बाहर नहीं आई है पर इस Hero Karizma XMR मे 25bhp का पावर जनरेट करने वाला इंजन रह सकता है, जिसमे 6 स्पीड ट्रांसमिशन गेयरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।
यह भी पढे:-