Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TATA पंच CNG के अगस्त में लॉन्च होगी ये 5 कार, 2 इलेक्ट्रिक कार शामिल है लिस्ट में

अगस्त महिना शुरू होने मे कुछ ही दिन का समय बाकी है। अगला महिना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बहुत अच्छा महिना होने वाला है। इस महीने बहुत कंपनियां नई कार को को लॉन्च करने वाली है। जिसमे टाटा, हुंडाई, वोल्वो, मर्सिडीज, ऑडी, आदि जैसी कंपनियां अपनी नई कार मॉडल को लॉन्च करने वाले है। इस लिस्ट मे टाटा कंपनी पंच CNG मॉडल भी शामिल है। तो चलिए जानते है अगस्त मे लॉन्च होने वाली 5 कारो के बारेमे।

#1 Tata Punch CNG

2023 मे साल की शुरुवात मे टाटा कंपनी ने टाटा पंच का सिएनजी वेरिएंट्स को ऑटो एक्सपो मे पेश किया था। जिसके बाद इसक कार के लॉन्च होने का इंतजार सभी कर रहे है। कंपनी इस कार को अगले महीने अगस्त मे लॉन्च करने वाली है और इसकी डिलीवरी भी अगले महीने ही की जानेवाली है। इस कार का इंजन 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ आता है और CNG मे 73.3 PS की पावर देता है। इसके साथ ही इसमे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा और इसका सीधी टक्कर हुंडई एक्सटर CNG के साथ होगा।

#2 Audi Q8 e-Tron

हाल ही मे Audi Q8 e-Tron कार की पेशकश बाजार मे हुई है और इसके किंमतों का खुलासा 18 अगस्त को होने वाला है। इसमे दो बॉडी दी जाएगी। इसके साथ ही यह रिवाइज्ड एक्सटिरीयर के साथ आनेवाली है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमे 95kWh और 114kWh दो बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है की यह सिंगल चार्ज पर 600KM की रेंज देगी।

#3 Hyundai Creta & Alcazar Special Editions

हुंडई क्रेटा को अगले महीने मे एक नया स्पेशल एडीशन मे लॉन्च किया जाएगा, जो एक मिडसाइज़ SUV है। इसके साथ ही इसको एडवेंचर एडीशन भी कहा जाएगा। इस कार मे अंदर और बाहर कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलने वाली है।

#4 Volvo C40 Recharge

अगले महीने अगस्त मे वोल्वो कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है, जो Volvo C40 Recharge है। यह बड़े XC40 रिचार्ज जैसे ही मिलती जुलती कार होने वाली है। इस कार को CMA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही कार मे ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिलने वाला है, 408HP और 660Nm जनरेट करेगी। कार मे 78kWh बैटरी पैक रहेगा, जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देगा।

#5 New Mercedes-Benz GLC

9 अगस्त 2023 को New Mercedes-Benz GLC कार लॉन्च होने वाली है। इस कार मे पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यह कार 23 हॉर्स से भी ज्यादा दमदार 48V स्टार्टर मोटर का इस्तमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कार मे रिवाइज्ड इंटीरियर और एक्सटिरीयर देखने को मिलेगा।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment