आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसने पिछले 20 सालों में 499000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी (Symphony) के शेयर के बारेमे, जिसका शेयर 18 पैसे से चढ़कर 900 रुपये के पास चला गया है। सिम्फनी के शेयर को जिन्होंने भी अबतक होल्ड करके रखा था उनको तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 1218.95 रुपये पर है और इसका 52 हफ्ते का लो 821 रुपये पर है।
बोनस शेयर देने के बाद 1 लाख के बना दिए 99 करोड़ रुपये
23 अक्टूबर 2003 को सिम्फनी के शेयर 18 पैसे पर थे, जो अब बढ़कर 6 सितंबर 2023 को 899.60 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इस दौरान अगर किसी निवेशक नें 20 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उनको सिम्फनी के 5,55,555 शेयर मिलते। कंपनी ने बादमे सितंबर 2016 को 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर दिए थे, जिसकी वजग से यह शेयर 1.111.100 शेयर बन गए, मलतब शेयर डबल हो गए। इस वजह से उस व्यक्ति का निवेश 1 लाख ही रहता पर बोनस शेयर की वजह से उनकी वैल्यू अब 99.94 करोड़ रुपये होती।
15 साल में 42000% का दिया रिटर्न
सिम्फनी के शेयर पिछले 15 साल में 42535 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 31 अक्टूबर 2008 को 2.11 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 6 सितंबर 2023 को 899.60 रुपये के लेवल पर चले गए है। वही अगर पिछले 10 साल के रिटर्न की बात करे तो सिम्फनी के शेयर 485 तेजी के साथ ऊपर चढ़ गए। 13 सितंबर 2023 को सिम्फनी के शेयर 154.03 रुपये पर थे।
यह भी पढे:-
- 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- ₹10 का शेयर ₹468 बन गया, तीन साल में 4,475% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- शुगर कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6 साल के हाई पर पहुचे चीनी भाव
- रेलवे के इस शेयर सालभर में 400% का दिया रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹175 का है टारगेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।