Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

200Km की रेंज और फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च होने जा रही है यह सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA को देगी टक्कर

देश मे इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत पोपुलर हो रही है। देश की प्रसिद्ध टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां बाजार मे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक के मॉडल को लॉन्च कर रही है, वही दूसरी ओर देखा जाए तो नए स्टार्ट-आपस भी इन सेगमेंट्स मे कॉमपीटीशन बढ़ा रहे है। अब हाल ही मे मध्यप्रदेश की एक कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Enigma Ambier N8‘ को लॉन्च कर दिया है।

Enigma Ambier N8

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8 OLA कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर डए सकती है। इस स्कूटर मे कानेक्टिविटी फीचर्स के साथ 60AH की पावर वाली बैटरी पैक दिया है। जिसके लिए कंपनी का दावा है की, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फूल चार्ज करने से 200 किमी तक का सफर तय कर सकती है।

This affordable electric scooter is going to be launched with 200 km range and fast charger

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की किंमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की किंमत बाजार मे 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम मे रखी गई है। किंमत और रेंज को देखते हुए हम कह सकते है की यह OLA और Ather कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सकती है।

Enigma Ambier N8 पावर एण्ड रेंज

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर मे BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 1500 वाट की पावर प्रोडूस करती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से जा सकती है। कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 200 किमी की रेंज दे सकती है और इसको फूल चार्ज होने मे लगभग 4 घंटे का समय लग जाएगा।

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन

इसके और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 220 किलोग्राम है। यह लगभग 200 किलोग्राम का वजन अपने ऊपर लेकर जा सकती है। इस स्कूटर मे 26 लीटर का बूट स्पेस के साथ व्हीलबेस 1290मिमी का मिलता है।

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

इस स्कूटर मे कानेक्टिविटी फीचर्स दिया है, जिसका इस्तेमाल करके आप स्कूटर को कंपनी के एनिग्मा ऑन (ENIGMA ON) एप से ऑपरेट कर सकते है। इसके साथ ही इसमे 130 मिमी का फ्रंट टेलेसकोपिक फॉर्क सस्पेंस दिया है और पीछे स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है।

इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, USB पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोटर वाकिंग असिस्ट, रिवर्स मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए है।

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट मे 5 रंगों मे उपलब्ध है, जिसमे व्हाइट, ग्रे, मैट ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर के ऑप्शन है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर बुक कर सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment