Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ओला के छक्के छुड़ाने आई यह भौकाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती है 130KM रेंज, जानिए किंमत और फीचर्स

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को देखकर अब लोग ईवी के तरफ अपना रुख मोड रहे है। ओला ईवी को टक्कर देने के लिए अब ओकाया ईवी ने भारतीय बाजार में मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको मोटरसाइकिल और स्कूटर इन दोनों का मिश्रण से बनी है। इसको 1,36,999 रुपये एक्स शोरूम के किंमत मिल रही है और 2500 रुपये में बुकिंग कर सकते है।

मिलती है जबरदस्त रेंज (Motofast Electric Scooter Range)

इस नई ई-स्कूटर में 3.53kWh की बैटरी पैक मिलती है। कंपनी इसमे LFP तकनीकी का इस्तेमाल किया है, जिसको फूल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। यह 110 किमी से 130 किमी की रेंज के साथ आती है। इसमे जो मोटर इस्तेमाल किया है वह 2300W की पावर वाली है। यह 70 किमी की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

TVS Apache RTR 310 Review

सेफ़्टी में दिया है इंसीडेंट बजर

इसमे IP67 की रेटिंग मिलती है। इसके साथ ही ओकाया कंपनी बैटरी और मोटर के लिए 3 साल तक 30000 किमी की वारंटी देती है। सेफ़्टी को बढ़ाने के लिए इसमे इनसीडेंट बजर मिलता है। इससे सीबीएस सिस्टम और थर्मल रनवे के मेंम राइडर को 5 मिनट पहले ही बजर देता है।

मिलती है 7 इंच का टचस्क्रीन

फीचर्स के मामले में यह ओला को भी टक्कर देगी। इसमे 7 इंच का टचसक्रिन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ही इसमे ओकाया ईवी एप्लीकेशन जीपीएस नेविगेशन मिलता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment