अगर आपने भी रि यल एस्टेट प्लेयर मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) मे पहले निवेश किया है या करने जा रहे है तो आपके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। हाल ही मे इस कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही यह कंपनी 2 रुपए का डिविडेन्ड हर शेयर पर देने जा रही है। हाल ही मे इस मैक्रोटेक डेवलपर्स कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

कंपनी ने एक फ़ाईलिंग मे बताया की, जिन्होंने भी इस कंपनी का शेयर लिया है उनको 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस इक्विटी शेयर देने की मंजूरी बोर्ड से मिल चुकी है। बोनस के अलावा मार्च मे समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेन्ड की भी मंजूरी दी है।
इसका लाभ एजिएम मे शेयरधारकों को अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी ने बनाया हुआ रिकार्ड तिथि और इक्विटी शेयरधारकों दिया जाएगा। कंपनी अपने स्टॉक की लीक्वीडीटी बढ़ाने के लिए और जो भी इस कंपनी मे इन्वेस्ट करना चाहते है उनके लिए शेयर की प्राइस कम करने के लिए बोनस शेयर देने का फैसला किया है।
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।