Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसको हाल ही मे 300 इलेक्ट्रिक कार बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की खबर मिलते ही कंपनी का शेयर ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा दिया। हम बात कर रहे है जेनसॉल इंजिनीयरिंग (Gensol Engineering) कंपनी के शेयर के बारेमे, जिसको ओडिसा रेन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (OREDA) के तरफ से ऑर्डर मिला है। 5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगाकर कंपनी के शेयर 1777.55 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।
115 करोड रुपये है ऑर्डर की किंमत
Gensol Engineering को 5 साल में 300 ऑपरेशनल लीज पर इलेक्ट्रिक कारों को सप्लाइ करने का ऑर्डर मिला है, जिसकी टोटल वैल्यू 115 करोड रुपये की है। कंपनी ने एचनगे फाइलिंग मे जानकारी देते हुए कहा है की कंपनी को 300 इलेक्ट्रिक कार बनाने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ओडिसा रेन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के तरफ से मिला है।
2 साल में 3300% से भी ज्यादा चढ़ गया शेयर
जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर पिछले 2 साल में जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। 20 अगस्त 2021 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 50.78 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 9 अगस्त 2023 को 1777.55 रुपये के लेवल पर पहुच गए। कंपनी के शेयर ने पिछले 2 सालों में 3335 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 83 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए है।
1 लाख के बन गए 35 लाख
पिछले 2 सालों मे Gensol Engineering के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले कंपनी के शेयर मे 1 लाख निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 2 साल बाद 35 लाख रुपये होती।
यह भी पढे:-
- 4 महीने पहले ओपन हुआ था IPO, अब 1 लाख के बना दिए 4 लाख
- रेलवे से जुड़ी हुई इस कंपनी को मिले ₹32486 करोड़ के ऑर्डर
- इस कंपनी के बारेमे ऐसी खबर आई की शेयरों ने अपर सर्किट लगा दिया
- 1 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, साथ 3% डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।